शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

पर्यटन के जरिए बढ़ने लगी विदेशी मुद्रा!

इस साल विदेशी पर्यटकों में दर्ज हुई 4.3 प्रतिशत वृद्धि
ओ.पी. पाल
. नई दिल्ली।
केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाएं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने लगी है, जिसका नतीजा है कि इस साल पर्यटन के जरिए होने वाली विदेशी मुद्रा में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या भी निरंतर बढ़ती नजर आ रही है।
इस साल बढ़ी विदेशी मुद्रा
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार भारतीय पर्यटन के जरिए देश में होने वाली विदेशी मुद्रा की आमदनी में इस साल पहले दस माह में पिछले साल के पहले दस माह के मुकाबले 2.5 अधिक रही। मसलन इस साल जनवरी से अक्टूबर तक हुई विदेशी मुद्रा में आमदनी रुपए के लिहाज से 1,01,348 करोड़ रुपए की रही, जो जनवरी-अक्टूबर 2014 के दौरान 98,901 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.5 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई। जिसमें जनवरी-अक्टूबर 2013 में हुई आमदनी के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया है। जहां तक बीते माह अक्टूबर में हुई विदेशी मुद्रा की आमदनी का सवाल है उसमें पिछले साल के अक्टूबर के दौरान हुई आमदनी के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। यानि इस साल अक्टूबर के दौरान भारतीय पर्यटन के जरिए विदेशी मुद्रा आमदनी यानि एफईई 9,611 करोड़ रुपए की रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 10,041 करोड़ रुपए थी, लेकिन वर्ष 2014 में वर्ष 2013 अक्टूबर में 8,645 करोड़ रुपए के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

विदेशी पर्यटकों को भाया भारत
पर्यटन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बीते अक्टूबर माह के दौरान एफटीए योजना के तहत भारत में 6.80 लाख विदेशी पर्यटक आये,जो पिछले साल अक्टूबर 2014 में आये 6.68 लाख पर्यटकों के मुकाबले 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जबकि अक्टूबर 2013 में भारत आने वाले विदेशी सैलानियों का आंकड़ा 5.98 लाख था। यदि इस साल पहले दस माह यानि जनवरी से अक्टूबर के दौरान एफटीए के तहत भारत आए विदेशी पर्यटकों की बात की जाये तो इस दौरान 62.88 लाख विदेशी पर्यटकों का भारत में आगमन हुआ, जो वर्ष 2014 के पहले दस माह में आये पर्यटकों से 4.3 प्रतिशत अधिक है, हालांकि की वर्ष 2014 में पहले दस माह का यह आंकड़ा वर्ष 2013 के मुकाबले कहीं ज्यादा 11 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
बांग्लादेश ने दिखाई ज्यादा रूचि
इस योजना के तहत भारत आने वाले शीर्ष 15 स्रोत देशों से अक्टूबर माह के दौरान 72.73 प्रतिशत आगमन हुआ, जिसमें सर्वाधिक 15.22 प्रतिशत पर्यटक बांग्लादेश के रहे। इसके बाद अमेरिका से 12.99 प्रतिशत, ब्रिटेन से 11.31, श्रीलंका से 3.69, जर्मनी से 3.62, कनाडा से 3.58, आॅस्ट्रेलिया से 3.37, मलेशिया से 3.03, फ्रांस से 3.01, नेपाल से 2.67, चीन से 2.55, जापान से 2.42,रूस से 2.03, सिंगापुर से 1.65 और पाकिस्तान से 1.59 प्रतिशत पर्यटक भारत पहुंचे।
13Nov-2015

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें