सरकार और सुप्रीम कोर्ट की खींचतान
बहाल हुई कॉलेजियम प्रणाली से होंगी नियुक्तियां
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
सुप्रीम
कोर्ट द्वारा एनजेएसी को असंवैधानिक करार देने और पुरानी कॉलेजियम प्रणाली
को बहाल करने के फैसले ने केंद्र सरकार के देश में की जा रही न्यायिक
सुधार की कवायद को झटका दिया है। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट और उच्च
न्यायालयों में जजो की नियुक्तियों को लेकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट
के बीच कथित रार के बीच चार सौ जजों की नियुक्तियां फंसी हुई है।
उच्च न्यायालय में बढ़ी समस्या
देश
के 24 राज्यों के उच्च न्यायालयों में एक अक्टूबर की ताजा स्थिति के
अनुसार 1017 जजों में से 406 न्यायाधीशों के पद रिक्त हैं, जिनमें सर्वाधिक
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 85 पदों को भरने की दरकार है। इसके अलावा
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आठ, मध्य प्रदेश और दिल्ली उच्च न्यायालय 19-19
तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायाल में 31 न्यायाधीशों के पद रिक्त हैं।
इनके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 20, बंबई में 33, कोलकाता में 21,
गुवाहाटी में सात, गुजरात में 12, हिमाचल प्रदेश में छह,जम्मू-कश्मीर में
सात, झारखंड में 12, कर्नाटक में 26, करेल में सात पद खाली हैं। इसी प्रकार
से मद्रास हाईकोर्ट में 23, मणिपुर में एक, ओडिसा में आठ, पटना में 11,
राजस्थान में 21, सिक्किम में एक तथा उत्तराखंड में पांच जजों के पद खाली
हैं। देश के सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा ही ऐसे राज्य हैं, जहां जजों के
सभी पद भरे हुए हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि बॉम्बे, आंध्र प्रदेश,
गुजरात, कर्नाटक, पटना, पंजाब व हरियाणा, राजस्थान और गुवाहाटी हाईकोर्ट
में मुख्य न्यायाधीश ही नहीं है, जहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीशों के जरिए
काम चलाया जा रहा है। यही नहीं देशभर में जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों में
अनुमोदित 20,214 जजों की अपेक्षा 15,634 जज ही कार्यरत हैं यानि 4580
न्यायाधीशों की नियुक्ति अभी तक लटकी हुई है।
19Oct-2015
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें