मंगलवार, 11 अगस्त 2020

भारतीय रेलवे चलाएगा ‘किसान विशेष पार्सल ट्रेन’

 किसानों के उत्पादों के परिवहन के लिए रेलवे का फैसला

महाराष्ट्र के देवलाली व पटना के दानापुर के बीच चलेगी ट्रेन

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।

भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के दौरान आवश्यक सामानों की ढुलाई करके देश के विभिन्न स्थानों तक आपूर्ति की और लॉकडाउन में फंसे लाखों श्रमिकों की श्रमिक विशेष ट्रेने चलाकर घर वापसी कराई है। इसी प्रकार अब किसानों के उत्पादों के लिए परिवहन मुहैया कराने की दिशा में ‘किसान विशेष पार्सल ट्रेन’ चलाने का फैसला किया है।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के बीच रेलवे ने सुरक्षात्मक दृष्टि से भले ही तमाम यात्री सेवाओं को निरस्त कर दिया हो, लेकिन लोगों को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की दिशा में रेलवे ने मालगाड़ियों को चौबीसों घंटे परिचालन के तहत पटरियों पर दौडाया है। इसके अलावा दर्जनों चिन्हित रेल मार्गो पर विशेष पार्सल गाड़ियों का संचालन करके चिकित्सीय और अन्य तत्कालिक जरुरी सामानों की भी आपूर्ति की है। हालांकि देश के किसानों को राहत देने की दिशा में भारतीय रेलवे पहले से ही ठोस कदम उठा रहा है, लेकिन अब किसानों की अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में केंद्र सरकार की पहलों के तहत ‘किसान विशेष पार्सल ट्रेन’ चलाने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी के संकट किसानों के सामने आ रही परेशानी को देखते हुए मध्य रेलवे जोन ने किसानों के उत्पादों के लिए परिवहन सुविधा के तहत मुंबई, मध्य रेलवे के देवलाली रेलवे स्टेशन और पूर्वी रेलवे क्षेत्र में बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन(पटना) के बीच ‘किसान विशेष पार्सल ट्रेनें’ चलाने का ऐलान किया है। इन विशेष ट्रेनों में किसानों को सब्जियां, फल और अन्य खाद्य उत्पादों की ढुलाई करेगा, जिसके लिए किसान बुकिंग करा सकते हैं। मध्य रेलवे के हवाले से रेल मंत्रालय ने बताया कि इन विशेष किसान पार्सल ट्रेन देवलीन से 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में दानापुर से ये स्पेशल पार्सल ट्रेन 9 से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम पौने आठ बजे बजे देवलाली पहुंचेगी। ‘किसान विशेष पार्सल ट्रेन’ में 10 पार्सल वैन और एक लगेज ब्रेक वैन लगाया जा रहा है। दोनों दिशाओं के सफर में ये ट्रेनें नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेंगी। इस रेल मार्ग के बीच यदि किसानों की मांग हुई तो अनुरोध के बाद अन्य स्टेशनों पर भी इनके ठहराव कराने का फैसला किया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भुसावल, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक माल ढुलाई सेवा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक माल ढुलाई सेवा तथा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक माल ढुलाई सेवा के संपर्क सूत्र भी जारी किये हैं। मसलन इच्छुक पार्टी पार्सल डिपो अथवा निन्म लिखित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भुसावल– 7219611950, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, माल ढुलाई सेवा– 8828110963, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, माल ढुलाई सेवा– 8828110983. मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, माल ढुलाई सेवा – 7972279217 हैं।

05Aug-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें