शनिवार, 26 अगस्त 2017

अक्टूबर तक ईटीसी मोड़ पर होंगे हाइवे टोल!

केंद्र सरकार ने जारी किये सख्त निर्देश
हरिभूमि ब्यूरो
. नई दिल्ली। 
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय राजमार्गों के सफर को आसान बनाने के लिए सभी टोल प्लाजाओं को डिजिटल करने की दिशा में फास्टैग की योजना को सरल बनाने के बाद अक्टूबर तक हाइवे के सभी टोल प्लाजाओं की लाइन को ईटीसी मोड़ पर लाने के निर्देश जारी किये हैं।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारतीय राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण देश में हाइवे पर 371 टोल प्लाजाओं को ईटीसी मोड़ पर करने के निर्देश जारी करने के लिए अक्टूबर माह तक की समयसीमा तय कर दी है, जिसमें टोल नाकों की हरेक लेने डिजिटल होगी, ताकि फास्टैग लगे वाहनों को टोल प्लाजाओं से निकलने में रूकना न पड़े। मंत्रालय के अनुसार अभी तक इन टोल नाकों पर एक या दो लेन डिजिटल थी, जहां से फास्टैग युक्त वाहनों का रास्ता बनाया गया था, लेकिन एनएचआईए द्वारा अक्टूबर माह के अंत तक सभी टोल प्लाजाओं को पूरी तरह से डिजिटल करने के सख्ती के साथ दिशानिर्देश जारी किये गये हैं इससे पहले पिछले सप्ताह ही एनएचआई ने वाहन मालिकों के लिए फास्टैग की खरीद को आसान बनाने के लिए दो मोबाइल ऐप शुरू किए है, जिनके जरिए एनरॉयड और आपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल में माइ ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद फास्टैग की ऑनलाइन खरीदा और इसे रिचार्ज किया जा सकेगा। वहीं इसके अलावा फास्टैग की खरीद और उन्हें रिचार्ज के लिए सभी टोल प्लाजाओं पर भी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) स्थापित किये गये हैं। एनएचएआई के सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने टोल प्लाजाओं को इलेक्ट्रॉनिक बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर बनाई गई योजना के तहत हाईवे पर बने सभी टोल प्लाजाओं की हरेक लेन को रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशनल डिवाइस (आरएफआईडी) पर आधारित ईटीसी से लैस करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया था, जिसकी धीमी गति को देखते हुए अब ओल नाकों को ईटीसी मोड पर लाने के लिए समयसीमा तय की गई है।
25Aug-2017

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें