बुधवार, 26 मई 2021

बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करने पर गंभीर प्रशासन

बाल देखरेख संस्थानों को दिये बच्चों की जांच कराने के आदेश हरिभूमि न्यूज.रोहतक। कोरोना महामारी के मद्देनजर बाल देखरेख संस्थानों में रह रहे बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपायों एवं सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए बच्चों की जांच कराने के आदेश दिये गये हैं जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शुक्रवार को बच्चों की सुरक्षा हेतू कोविड-19 महामारी से बचाव हेतू किए जा रहे उपायों एवं सुविधाओं हेतू अधिकारियों की एक बैठक ली। इस बैठक में बाल देखरेख संस्थानों में रह रहे बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपायों एवं सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श के बाद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि सभी बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर भी समय-समय पर वितरित किए जाए। उपायुक्त ने सभी बच्चों की कोविड जांच करवाने के लिए भी आदेश दिये। इस संबन्ध में सीएमओ को निर्देश दिए गये कि वह तत्काल प्रभाव से सभी बच्चों की कोरोना जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला आश्रम व आगंनवाडीयों में पर्याप्त राशन पहुचानें के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए ताकि किसी भी परिवार को कोई परेशानी न हो। ---------- जिले के तीन केंद्रों में 70 बच्चे------------ बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने कहा कि जिले में कुल तीन बाल देखरेख संस्थाएं जगन्नाथ आश्रम, बाल भवन, चौ. लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम व जन सेवा संस्थान कार्य कर रही हैं। इन तीनों संस्थाओं में कुल 70 बच्चे रह रहे हैं, जिनमें से 7 लडकियां 18 से कम उम्र की जगन्नाथ आश्रम बाल भवन में रह रही हैं। प्रत्येक संस्थान का साप्ताहिक निरीक्षण अधिकारियो की ओर से किया जाता है। यदि कोई बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो उसके लिए सभी संस्थाओं में पूर्ण तैयारी कर ली गई है। जिसके तहत हर संस्थान में एक कोविड वार्ड तैयार किया गया है। जिसमें बच्चों की संख्या के अनुसार बेड लगाए गए है और उनमें रोशनी एवं पंखों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं। यदि किसी भी बच्चे को जिसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है वह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फोन करके अपनी सुरक्षा की मांग कर सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि संस्थाओं में विभाग की ओर से भेजी जा रही प्रचार सामग्री को भी सही समय पर संस्थाओं में भेजकर बच्चों को जागरूक किया जाए।इस दौरान सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन आशा, बाल भवन की अधीक्षक शीला, सरंक्षण अधिकारी पूनम एवं बाल भवन से जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत उपस्थित थे। 15May-2021

1 टिप्पणी: