बुधवार, 26 मई 2021

रोहतक में लगेगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट

ईलाज व जांच के नाम पर मनमानी वसूली करने वालों पर कसेगा शिकंजा हरिभूमि न्यूज.रोहतक। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार बेहतर प्रबंधों को अंजाम देने में जुटा है, जिसमें खासकर ऑक्सीजन की समस्या के समाधान करने का रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने ऐलान किया है कि रोहतक में जल्द ही ऑक्सीजन का बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे जल्द ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सांसद अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को यह ऐलान यहां कोरोना महामारी के निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किये गए प्रबंधों को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जल्द ही रोहतक में ऑक्सीजन का बड़ा प्लांट लगाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की कमी न रहें। इस प्लांट का जल्द ही इसका लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। वहीं सांसद अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ईलाज के नाम पर निर्धारित रेटों के अलावा अधिक रुपये वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी और निजी लैबों पर भी प्रशासन की नजर है। अगर इस संबंध में शिकायत मिली तो तुरंत कारवाई होगी। सांसद ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में आ रही समस्याओं को लेकर वह मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से लगातार संपर्क में है। शर्मा ने कहा कि घरों में आईसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है ओर जल्द ही लोगों को राहत वाली खबर मिलेगी। हालांकि एक-एक मरीज की जान बचाने के लिए पूरा प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है और सांसद ने रोहतक उपायुक्त व ईलाज में जुटे डाक्टरों की भी सराहना की। रोहतक में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक में रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, सीएमओ अनिल बिराल सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया और कोरोना महामारी को रोकने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। --------हैल्प लाइन नंबर काल को नजरअंदाज न करें अधिकार-----------ी सांसद अरविंद शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि लोगों की मद्द के लिए जो भी हैल्प नंबर जारी किये गए है, उनका अनदेखा न किया जाए और हैल्प नंबर नंबर पर अधिकारी ह संभव मदद करें। महामारी का समय है, प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का फर्ज बनता है कि सहयोग करें। सांसद ने लोगों से अपील की गांव में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करें। ----------हर वार्ड में सेनेटाइजेशन करने का सुझाव---------- विधायक भारत भूषण बतरा ने सुझाव देते हुए कहा कि जरूरतमंद मरीजों को अगर घर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवा दी जाए तो अस्पतालों पर दबाव कम किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजसेवी संस्थाएं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए तो सिविल सर्जन के माध्यम से उन्हें घरों पर जरूरतमंद लोगों को दिया जा सकता है। विधायक बत्रा ने पार्षदों के माध्यम से हर वार्ड में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बारे में भी सुझाव दिया। वहीं मेयर मनमोहन गोयल ने सुझाव देते हुए कहा कि गांव पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद व मरीज को ऑक्सीजन मिलनी चाहिए। ---------नियंत्रण में है महामारी: उपायुक्त---------- जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में मृत्यु व पॉजिटिविटी मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले का दौरा कर रहे हैं और सामने आया है कि 80 से 90 लोग मास्किंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए। उपायुक्त ने कहा कि फोन सुनने के लिए जिला प्रशासन ने दो अधिकारियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने कहा कि स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी तरीके से हो रहा है। रेमडेसिविर व दवाईयों आदि का पूरा डाटा प्रशासन के पास है। उन्होंने कहा कि कोविड से संबंधित हर एक प्रबंध के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 08May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें