बुधवार, 26 मई 2021

अब होम आईसेलेट मरीजों की होगी निगरानी

बीडीपीओ को समितियां व उप समितियां गठित करने के आदेश कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का सर्वेक्षण करने के निर्देश एचसीएस अधिकारी दीपक कुमार होंगे नोडल अधिकारी नियुक्त हरिभूमि न्यूज.रोहतक। कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है, जिसमें घरों में आईसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी के लिए समितयों और उप समितियों का गठन किया जा रहा है, जो होम आईसोलेट मरीजों का सर्वेक्षण करेंगी कि वे घरों में एकांतवास में रहकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसके लिये तैयार की गई योजना में एचसीएस अधिकारी दीपक कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें नियंत्रण करने के लिए घरों में ऐसे मरीजों की निगरानी करने के लिए समितियां और उप समितियों के जरिए सर्वेक्षण करने का फैसला किया गया है। इसके लिए रोहतक जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में हरियाणा महामारी अधिनियम, कोविड-19 रेगुलेशन 2020, वैश्विक महामारी अधिनियम 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को आदेश दिये जारी किये है, कि वे घरों में आईसोलेट कोविड पॉजिटिव मरीजों के सर्वेक्षण के लिए समितियां एवं उप-समितियां गठित करें। इन आदेशों के तहत संबंधित उपमंडलाधीश द्वारा अपने क्षेत्रों में इस सर्वेक्षण को सम्पूर्ण करवाया जायेगा। इसमें जिला राजस्व अधिकारी, सिविल सर्जन अथवा उनका प्रतिनिधि, जिला आयुर्वेद अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी उन्हें इस कार्य में मदद करेंगे। -----जिले में 90 फीसदी मरीज होम आईसोलेट----- जिला में आईसोलेट करीब 90 प्रतिशत मरीज संक्रमण मुक्त हो रहे है। इस ऐसे मरीज घरों में एकांतवास में रहकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है या नहीं इसके लिए सर्वेक्षण करने के लिए उनकी निगरानी की जाएगगी। इसमें जिला प्रशासन के लिए हर व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है, इसलिए घरों में एकांतवास में इलाज ले रहे कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी जरूरी है। कोविड-19 का परिदृश्य में बदलाव हुआ है तथा अब बड़े शहरों की बजाय ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। इसलिए मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए ऐसी योजना तैयार की गई है। ---फोन पर लेंगे मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी---- जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष के माध्यम से एचसीएस अधिकारी दीपक कुमार (99136-00097) घरों में आईसोलेट पॉजिटिव मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। डीआईओ द्वारा कॉलिंग सिस्टम सेटअप किया जायेगा तथा इलैक्ट्रोनिक उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस कार्य के लिए नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर्स की सूची सौंपी जायेगी तथा प्रशिक्षण में मदद करेंगे। सिविल सर्जन द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की सूची उपलब्ध करवाई जायेगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गये है तथा इन आदेशों की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं 51 से 60 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। 11May92021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें