बुधवार, 26 मई 2021

मंडे स्पेशल: लॉकडाउन के बावजूद सामने आया मौतों मंजर

एक सप्ताह में संक्रमण से हुई मौतों ने बीते अप्रैल माह को पछाड़ा प्रदेश के हरेक गांव तक संक्रमण की दस्तक से बने भयावह हालात ओ.पी. पाल. रोहतक। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की नई लहर ने बीते अप्रैल माह की तुलना में मई के एक हफ्ते में ही कहीं अधिक मौतों का मंजर दिखाते हुए भयावह हालात पैदा कर दिये हैं। लॉकडाउन लागू होने के बावजूद संक्रमण का प्रदेश पर मजबूत होता शिकंजा शायद आमजन की लापरवाही का परिणाम हो सकता है। मसलन पिछले साल राष्ट्रीय लॉकडाउन और आम आदमी की सतर्कता के चलते जहां संक्रमण की रफ्तार कुछ कम थी, लेकिन इस साल अप्रैल माह से कहीं ज्यादा मई माह में लापरवाही के चलते संक्रमण ने प्रदेश को अपने शिकंजे में जकड़ लिया है। हरियाणा में पिछले साल पहला कोरोना केस 17 मार्च को आया था और कोरोना संक्रमण से पहली मौत दो अप्रैल को हुई थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ होने वाली मौतों की संख्या में हजारों गुणा इजाफा हो चुका है। चिंताजनक बात ये है कि प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहां कोरोना संक्रमण का केस सामने न आया हो। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार के कारण लॉकडाउन लागू है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार लॉकडाउन में वह सख्ती कहीं तक नजर नहीं आ रही है। शायद यही कारण है कि आमजन संक्रमण के प्रति सतर्क होने के बजाए लापरवाही बरत रहे है, जिसका कारण पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल-मई में कोरोना के दैनिक मामलों और मौतों में तीन से चार अंक गुणा बढ़ोतरी सामने आ रही है। शहरी क्षेत्र के साथ प्रदेश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंची कोरोना संक्रमण की आंच ने चिंता को बढ़ा दिया है। रोहतक के टिटौली और भिवानी जिले के मुंढाल खुर्द, मुंढाल कला व पड़ोसी गांव में एक सप्ताह 30 लोगों और रोहतक के टिटौली गांव में करीब 40 ग्रामीणों की कोरोना से मौत ने भय का माहौल पैदा कर दिया। ------------- अप्रैल महीने पर भारी मई का पहला हफ्ता ----------- बीते साल अप्रैल तक जहां कोरोना के केवल 319 मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस साल अप्रैल में 1.97 लाख 178 मामले सामने और और 1061 लोगों को कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। जहां तक पिछले साल मई के पहले एक सप्ताह में कोरोना 286 संक्रमित आए और छह लोगों की मौत हुई थी, वहीं इस साल मई के पहले सप्ताह में 99,704 संक्रमण के मामले और 1,083 लोगों की मौत हुई यानि हर दिन औसतन 155 लोगों की मौत हो रही है। जबकि पिछले माह अप्रैल में रोजना का औसत 35 मौत का था। पिछले माह की तुलना में मई में अब तक दैनिक कोरोना मामलों में भी दोगुणा से ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। ------ इस साल अप्रैल का कहर ------- प्रदेश में पिछले एक अप्रैल तक 29 मामले थे और एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया था। 15 अप्रैल को यह संक्रमितों की संख्या बढ़कर 190 होने के साथ दो लोगों की मौत सामने आई थी। जबकि 30 अप्रैल को प्रदेशभर में 343 संक्रमित और 03 मौतों का आंकड़ा सामने आया था। इसके मुकाबले प्रदेश में इस साल एक अप्रैल संक्रमितों की संख्या 2,92,409 तक पहुंच गई और मौतों का आंकड़ा 3,164 तक पहुंच चुका था, जो बढ़कर 30 अप्रैल को तेजी से बढ़कर 487978 संक्रमितों और 4216 मौतों तक जा पहुंचा। -------------- प्रदेश में अब तक 5605 मौतें -------------- प्रदेश में आज रविवार को 13,548 नए मामलों के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,15,897 हो गई है। जबकि कोरोना से रविवार को मौत का शिकार हुए 151 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 5,605 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 12,639 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,93,425 हो गई है। जबकि 758 सक्रीय मरीज आने के बाद उनकी संख्या 1,16,867 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1223 मरीज ऑक्सीजन और 272 मरीज वेंटिलेटर के सहारे सांसे गिन रहे हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 43,60,128 ने कोरोना बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराया है। ________________________________________________________________ पिछले साल अप्रैल-मई की तुलना में इस साल के अप्रैल-मई का कहर कोरोना संक्रमण मई 2021(सात दिन)- मई2020(सात दिन) अप्रैल 2021 अप्रैल 2020 कोराना मामले 99,704 286 1,97,178 314 मौतें 1,083 06 1,061 03 ---------------------------------------------------------------------------------- मई 2020 के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण दिनांक नए मरीज मौतें 01 मई- 19 0 02 मई- 40 02 03 मई- 50 01 04 मई- 78 01 05 मई- 22 00 06 मई- 44 01 07 मई- 32 01 ----------------- कुल 286 06 -------------------------- मई 2021 के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण दिनांक नए मरीज मौतें 01 मई 13,588 125 02 मई 13,322 145 03 मई 12,885 140 04 मई 15,786 153 05 मई 15416 181 06 मई 14,840 177 06 मई 14,840 177 07 मई 13,867 162 ------------------------ कुल-99,704 1,083 --------------------------------- नोट: मई 2021 के पहले सप्ताह में औसतन प्रतिदिन 14,244 कोरोना मामले आए और मौतें हुई - --------------------------------------- मई का पहला सप्ताह बनाम अप्रैल के 30 दिल ------------- -कोरोना संक्रमण मई(सात दिन) अप्रैल(30 दिन) - कुल मामले 99,704 1,97,178 -कुल मौतें 1,083 1061 -ठीक हुए कुल मामले 80,220 108281 -कुल सक्रीय मरीज 18,401 87,836 -नए मामले प्रतिदिन 14,244 6,573 - प्रतिदिन औसतन मौत 155 35 -प्रतिदिन ठीक हुए मरीज 1,460 3,609 -औसतन प्रतिदिन सक्रीय 2,629 2,928 -------------------- 11May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें