बुधवार, 5 मई 2021

जिला प्रशासन ने कोरोना की जंग के खिलाफ कसी कमर

आज से अस्पताल खंगालेगी समितियां कोरोना अस्पतालों में सुविधाओं की निगरानी करेंगी समितियां हरिभूमि न्यूज.रोहतक। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में बेहतर प्रबंधन की दिशा में गठित की गई समितियां कल बुधवार से कोविड अस्पतालों का दौरा करके वहां सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू करेंगी। कोरोना महामारी से बेहतर प्रबंधन के साथ निपटने की दिशा में रोहतक जिला प्रशासन ने गठित की गई समितियों को कोरोना अस्पतालों में सुविधाओं और वहां व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए सक्रीय कर दिया गया है। ये समितयां आवंटित किये गये अस्पतालों का बुधवार से दौरा करके वहां कोरोना मरीजों के लिए की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू करेंगी। कोविड अस्पतालों की निगरानी के लिए गठित इन समितयों में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों, नगर निगम व पुलिस के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। इन समितयों को गठित करने का मुख्य उद्देश्य है कोविड-19 अस्पतालों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, ताकि उपचाराधीन मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। मसलन अस्पतालों में मरीजों को ठीक से उपचार मिले और अस्पतालों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। दरअसल आनंद मोहन शरण ने मंगलवार का स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा अस्पतालों में सुविधाओं की निगरानी के लिए गठित की गई समितियों के अधिकारियों व सहायक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने दिशा निर्देशों देते हुए कहा कि सभी समिति के सदस्य आवंटित किये गये कोरोना अस्पतालों का दौरे में अस्पताल संचालकों से बातचीत करके सुविधाओं का आकलन करें। शरण ने सभी टीमों से आपसी तालमेल स्थापित करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने और फीडबैक के साथ अपनी रिपोर्ट निर्धारित समय पर नोडल अधिकारी एसीयूटी आनंद शर्मा को पेश करने को कहा है। उन्होंनें स्पष्ट किया कि ये समिति कोरोना अस्पतालों के साथ तालमेल करने और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई है। इन समितयों को अस्पतालों का ऑडिट करके जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही व्यवस्थाओं को अवगत कराते हुए अस्पताल संचालकों की मदद की जा सके। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए राज्य सरकार ने रोहतक जिला में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद मोहन शरण को तैनात किया है। ------------डीसी ने भी बताई टीमों की जिम्मेदारी----------- इस दौरान उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने समिति के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया और कहा कि उन्हें अस्पताल में किस तरह का कार्य करना है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी की सभी टीमें उन्हें अलॉट किए गए अस्पतालों का कल से ही दौरा शुरू करें। यह सभी टीमें अस्पताल संचालकों की मदद करें तथा अस्पतालों का ऑडिट कर प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी अवगत कराएं। इस बैठक में नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (एसीयूटी) आनंद शर्मा, नगराधीश ज्योति मित्तल, पीजीआईएमएस के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला सहित सभी टीमों को अधिकारी व सहायक अधिकारी मौजूद रहे। ------------ गर्भवती महिला व 50+ कर्मचारियों को घर से कार्य करने की छूट---------- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गर्भवती महिला कर्मचारियों के अलावा विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के कर्मचारियों तथा नियमित एवं अनुबंध, आउट सोर्स, दैनिक वेतन भोगी व एडहोक पर कार्यरत कर्मचारियों को घर से कार्य करने की छूट देने के आदेश जारी किए है। इन आदेशों में यह भी कहा गया कि 50 या इससे अधिक आयु के ऐसे कर्मचारी जो तनाव, उक्त रक्तचाप, हृदय अथवा फैफड़ों की बिमारी से ग्रस्त, कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। 05May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें