बुधवार, 26 मई 2021

कोरोना नियंत्रण में टी-थ्री पॉलिसी पर सख्त प्रशासन

स्वास्थ्य जांच प्रकिया की निगरानी करेगी समिति हरिभूमि न्यूज.रोहतक। जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कोविड प्रबंधन को दुरस्त बनाए रखने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड पर है। मसलन जिला प्रशासन ने जहां आम लोगों की स्वस्थ्य एवं कोरोना लक्षणों की जांच प्रक्रिया में टी-थ्री पॉलिसी की अनिवार्यता को सुनिश्चित करने के लिए उनकी निगरानी के लिए समितियों का गठन किया है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कोविड परिदृश्य के मद्देनजर कोरोना लक्षणों की जांच में अनिवार्य किये गये टी-थ्री पॉलिसी अर्थात टॉक, टेस्ट एवं ट्रीट अपनाने की दिशा में एक और सख्त कदम उठाया है। इसके लिए उपायुक्त ने बुधवार को हरियाणा विलेजिज जनरल हैल्थ चैकअप स्कीम के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि सिविल सर्जन समिति के सदस्य सचिव होंगे। यह समिति योजना के प्रावधान के अनुसार कार्य करके 12 घंटों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रोहतक, महम व सांपला के उपमंडलाधीश तथा जिला में तैनात सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि कि इस समिति का गठन करने का उद्देश्य यह है कि वर्तमान में केवल कोविड महामारी की जांच करना ही काफी नहीं होगा, बल्कि सभी ग्रामवासियों की सामान्य जांच करनी होगी। दानदाताओं से संपर्क करेगी समिति जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश जारी किये है। यह समिति कोविड-19 के दौरान विभिन्न राहत सामग्री, पल्स ऑक्सीमीटर एवं कोविड दवाईयां खरीदने के लिए दान देने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों से सम्पर्क करेगी, ताकि टी-थ्री पोलिसी को अनिवार्य किया जा सके। उपायुक्त द्वारा गठित समिति में जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक सदस्य सचिव, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव तथा उप सिविल सर्जन समिति के सदस्य होंगे। दान में प्राप्त होने वाली राशि को जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित जिला कल्याण सोसायटी के खाते में जमा किया जायेगा। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दान में आने वाली राशि का कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कोविड दवाईयां, पल्स ऑक्सीमीटर तथा अन्य आवश्यक राहत सामग्री खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा। 13May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें