बुधवार, 5 मई 2021

मंडे स्पेशल: प्रदेश में साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों पर बंधा कोरोना सुरक्षा चक्र!

सवा 32 लाख को दूसरा टीका लगना बाकी एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को वैक्सीकरण का है इंतजार ओ.पी. पाल.रोहतक।--- प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने के लिए चल रहे कोरोना के टीकाकरण अभियान में अभी तक करीब 38 लाख लोगों का वैक्सीकरण किया जा चुका है, जिनमें 5.66 लाख से ज्यादा लोगों ने दोनो वैक्सीन लगवाकर कोरोना सुरक्षा का कवच पहन लिया है, जबकि पहली वैक्सीन लगवाकर 32.26 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा और अंतिम टीका लगना बाकी है। इसके अलावा मई में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे अभियान में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना सुरक्षा कवच के दायरे में आने का इंतजार है। हरियाणा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर ने जिस तरह से लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, उसे देखते हुए कोराना वैक्सीकरण के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है। राज्य में 625 केंद्रों पर कोराना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 583 सरकारी अस्पतालों और 42 निजी अस्पतालों में अभियान जारी है। अब तक प्रदेश में 37,93,116 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है, जिसमें 33,21,939 कोविशिल्ड तथा 471177 को-वैक्सीन लगाई गई हैं। इस टीकाकरण में 1560621 महिलाओं व 434 थर्डजेंडर समेत 32,26,987 लोग कोरोना टीका लगवा चुके है,जबकि 5,66,121 लोग दोनों टीका लगवाने के बाद कोरोना सुरक्षा चक्र बंधवा चुके हैं। इसके अलवा प्रदेश में इस माह 18+ के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सरकार ने 1.10 करोड़ का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए केंद्र सरकार से राज्य को 66 लाख वैक्सीन का आवंटन किया जा चुका है। हालांकि अब तक हुए टीकाकरण में राज्य लक्ष्य से काफी पिछड़ा है, क्योंकि राज्य सरकार का दावा था कि 30 अप्रैल तक 45 लाख तथा 31 मई तक 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। --------------18+के टीकारण पर 660 करोड़ का खर्च----------- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के तहत मई में 18 से 44 साल तक के लिए टीकाकरण के लिए शुरू हो रहे अभियान में हरियाणा राज्य में करीब एक करोड़ दस लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में एक टीकाकरण पर प्रति व्यक्ति खर्च होने वाले 300 रुपये सरकार देगी यानि सरकार द्वारा करीब 660 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। मसलन सरकारी अस्पतालों में युवाओं का मुफ्त टीकाकरण होगा। जबकि निजी अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए 600 रुपये स्वयं वहन किये जाने हैं। इस चरण के लिए 28 अप्रैल से ‘कोविन’ पोर्टल पर पंजीकरण तेजी के साथ शुरू किया जा चुका है। ------------------- राज्य के पास बची 2.39 लाख डोज---------- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकड़े के अनुसार हरियाणा राज्य को अब तक मिल चुकी 42,02,220 वैक्सीन में से जारी अभियान के बीच 2,38,288 वैक्सीन शेष है। इसमें से राज्य में 5.72 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हुई। जबकि मई में 18+ के लिए टीकाकरण के लिए 66 लाख वैक्सीन का आवंटन किया गया है, जो अलग-अलग फेज में दी जाएंगी। जबकि राज्य सरकार ने केवल 50 लाख डोज का आर्डर दिया था। केंद्र ने मई के पहले पखवाड़े के लिए हरियाणा को 5,63,580 वैक्सीन का कोटा जारी कर दिया है, जिसमें 4,23,890 कोविशिल्ड तथा 1,39,690 कोवैक्सीन शामिल हैं। इस अभियान में पहले चरण की वैक्सीन अलग-अलग जिलों में भेज दी गई है, जिसके तहत 18+ के लिए टीकाकरण जल्द शुरू होगा। सरकारी आंकड़े के मुताबिक हरियाणा के लिए तीन लाख डोज फिलहाल पाइप लाइन में हैं। -------------------------------- हरियाणा में वैक्सीनेशन अब तक कुल वैक्सीनेशन-37,93,116 –कोविशिल्ड:33,21,939 कोवैक्सीन:4,70,177 पहली डोज-3226987:- पुरुष-16,65,932, महिला-15,60,621, थर्डजेंडर-434 दूसरी डोज-5,66,121:- पुरुष-1,14,963, महिला-1,06,743, थर्डजेंडर-46 --------------- वैक्सीनेशन आयु वर्ग 18-30 1,05,548 30-45 2,07,510 45-60 13,81,015 60 से ऊपर 15,31,422 हरियाणा में अब तक वैक्सीनेशन अंबाला 2,75,322 भिवानी 1,43,906 चरखी दादरी 88,826 फरीदाबाद 3,47,498 फतेहाबाद 1,03,245 गुरुगाम 4,98,369 हिसार 1,70,425 झज्जर 1,40,336 जींद 1,13,146 कैथल 1,05,662 करनाल 2,23,568 कुरुक्षेत्र 1,35,144 महेन्द्रगढ़ 1,34,385 नूहं 41,968 पलवल 1,16,398 पंचकूला 1,45,866 पानीपत 1,32,433 रेवाडी ,48,948 रोहतक 1,36,305 सिरसा 1,93,404 सोनीपत 2,19,701 यमुनानगर 1,78,61 ---------------------------- अप्रैल माह में मचा कोरोना कोहराम दिनांक नए मामले मौतें 1 अप्रैल 1609 9 2 अप्रैल 1861 10 3 अप्रैल 1959 10 4 अप्रैल 1904 07 5 अप्रैल 2040 8 6 अप्रैल 2099 09 7 अप्रैल 2366 11 8 अप्रैल 2872 10 9 अप्रैल 2994 11 10 अप्रैल 2937 12 11 अप्रैल 3440 16 12 अप्रैल 3818 14 13 अप्रैल 3845 16 14 अप्रैल 5398 18 15 अप्रैल 5858 18 16 अप्रैल 6277 20 17 अप्रैल 7717 32 18 अप्रैल 7177 29 19 अप्रैल 6842 33 20 अप्रैल 7811 35 21 अप्रैल 9623 45 22 अप्रैल 9742 55 23 अप्रैल 11854 60 24अप्रैल 10491 60 25 अप्रैल 10985 64 26 अप्रैल 11504 75 27 अप्रैल 11931 84 28 अप्रैल 12444 95 29 अप्रैल 13947 97 30 अप्रैल 13833 98 01 ------------------------ कुल-197178 1061 ---------------------- (30 अप्रैल 2021 तक) कुल मामले सक्रीय मरीज ठीक हुए मौतें आक्सीजन पर वेल्टीनेटर पर वैक्सीनेशन 4,87,978 97,562 3,86,200 4,216 1082 207 38,13,274 +13,833 +4,387 9,348 +98 +15 +7 +29,674 ----------- अप्रैल 2021 का कहर 1,97,178 87,836 108281 1061 953 178 22,21,675 प्रतिदिन औसत 6572.6 2928 3609.366 35.37 32 6 74,056 -------------- अप्रैल बनाम पिछले 13 महीने ------------- -कोरोना संक्रमण अप्रैल पिछले 13 माह - कुल मामले 1,97,178 2,90,800 -कुल मौतें 1061 3,155 -नए मामले प्रतिदिन 6573 734 - प्रतिदिन औसतन मौत 35 8 -प्रतिदिन ठीक हुए मरीज 3609 702 -औसतन प्रतिदिन सक्रीय 2928 25 -------------------- प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दर 6.63 प्रतिशत रिकवरी दर 79.14 प्रतिशत मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत ------- -------------- पिछले पांच दिन 63659 23314 39896 449 -360 -20 1,96,080 ------- (25 अप्रैल तक ये थी स्थिति) कुल मामले सक्रीय मरीज ठीक हो गए मौतें आक्सीजन पर वेल्टीनेटर पर वैक्सीनेशन 4,24,3319 74,248 3,46,304 3,767 1412 187 36,17,194 +10,491 +4864 6,057 +64 +135 +46 =133,519 64,522 68,385 612 1,640 197 ------------------- हरियाणा (31 मार्च 2021 तक कोरोना काल)-------- कुल मामले सक्रीय मरीज ठीक हो गए मौतें आक्सीजन वेल्टीनेटर वैक्सीनेशन 2,90,800 9726 2,77,919 3,155 129 29 15,91,599 ---------------------------- 03May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें