सोमवार, 3 मई 2021

भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिले सीएम मनोहर लाल

किसानों के आंदोलन व कोरोना की स्थिति पर हुई चर्चा पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार के लिए हरियाणा भाजपाई भी जाएंगे हरिभूमि न्यूज.रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा से मुलाकात की, जिसमें हरियाणा के बजट सत्र में हरियाणा की जनता के हित में लिए गये निर्णयों और योजनाओं के अलावा राज्य में कोरोना की स्थिति से निपटने और किसान आंदोलन की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बाद नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हरियाणा प्रदेश से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान हरियाणा से जुड़े कई विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। हरियाणा के बजट सत्र में राज्य के लिए की गई घोषणाओं और नई योजनाओं के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दी गई, जिसमें किसानों, बुजुर्गो और गरीबों के हित में लिए गये निर्णय भी शामिल है। राज्य सरकार के फैसले और बजट की नड्डा ने सराहना की। कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह उनकी सरकार के लिए फायदेमंद साबित हुआ और सभी तरह की शंकाएं दूर हुई, जिसमें विपक्ष को भी हर बात और सवाल का जवाब मिल गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इस चर्चा के दौरान पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी भेजने का आव्हान किया, जिसके लिए राज्य संगठन में रणनीति तैयार करके भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी राज्य में भेजने की योजना होगी। -----------------कोरोना को लेकर व्यापक प्रबंध------------ मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चर्चा हुई, जिसको लेकर राज्य में कोविड दिशानिर्देशों का अनुपालन सख्ती से अनुपालन कराने के लिए कई ठोस प्रबंध किये जाने की जानकारी भी नड्डा को दी गई। वहीं किसानों के आंदोलन के बारे में भी नड्डा के साथ हुई और बताया गया कि राज्य के किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने बजट के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लेने के साथ दो नई योजनाएं शुरू की, जिसमें किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य तय किया गया है। -------------जल्द स्थापित होगी फिल्म सिटी--------------- हरियाणा में फिल्म सिटी का निर्माण किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर में एचएमटी की भूमि से कुछ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई है। बाकी सरकार के संबन्धित विभाग को जल्द से कार्ययोजना बनाने के लिए आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी एक प्रकार से बेस कैंप प्रकार की होगी। यह फिल्म सिटी आगामी 4-6 माह में स्थापित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा किएचएमटी की जो जमीन थी, वह हमें मिल गई है और उसी जमीन में से कुछ हिस्से पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा। -------------धर्मांतरण पर आएगा कानून------------- धर्मांतरण के संबंध में कानून लाए जाने के संदर्भ में मिडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस संबन्ध में विधेयक का मसौदा तैयार किया गया था, लेकिन एलआर ने उस पर कुछ आपत्तियां उठाई थी, उन सबको अब रिजॉल्व कर लिया गया है। अब जल्द ही इस संबन्ध में या तो अध्यादेश लाया जाएगा या फिर अगले विधानसभा सत्र में यह कानून पेश करके उसे पारित कराया जाएगा। एक अन्य प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड मामले में फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाने की वजह से जल्दी आया है, वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 12 वर्ष आयु तक की बच्चियों के साथ हुए आपराधिक मामलों की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंतर्गत लाया गया था, उसी प्रकार इसी भांति के अन्य मामलों को भी फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंतर्गत लाया जाएगा। ---------सांसद शर्मा के दिवंगत पिता को दी पुष्पांजलि------------ नई दिल्ली में रोहतक(हरियाणा) लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अरविंद कुमार शर्मा के सरकारी आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लान ने उनके दिवंगत पिता सतगुरु शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 26Mar-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें