आज लोकसभा में पेश होंगे तीन अध्यादेशों से जुड़े विधेयक
राज्यसभा
में आएगा राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यावाद प्रस्ताव
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
संसद
के बजट सत्र में आम बजट आगामी पांच जुलाई को पेश किया जाएगा। मोदी-2 सरकार बजट से
पहले पिछले कार्यकाल के दौरान उन दस अध्यादेशों को कानून बनाने के प्रयास में है,
जिन महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद की मंजूरी न मिलने के कारण अध्यादेश जारी करके
कानून लागू करना पड़ा था। इसी मकसद से लोकसभा में तीन तलाक के बाद कल सोमवार को
तीन अध्यादेशों से संबन्धित विधेयकों को पेश किया जाएगा। जबकि राज्यसभा में पहले
ही दिन सभी दस अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जा चुके हैं।

आसान नहीं चुनौती से पार पाना
केंद्र
सरकार द्वारा 16वीं लोकसभा के दौरान इनमें से ज्यादातर विधेयकों को लोकसभा में
पारित करा लिया गया था, लेकिन राज्यसभा में अल्पमत में होने के कारण विपक्षी दलों
के विरोध के बीच सरकार इन महत्वपूर्ण विधेयकों को पास नहीं करा पाई थी, जो स्वत:
ही निष्प्रभावी हो गये थे। देश और जनहित में महत्वपूर्ण कानून होने के कारण केंद्र
सरकार ने इसी साल फरवरी और मार्च में इन कानूनों को अध्यादेश के रूप में लागू करने
के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंजूरी दी थी, जिन्हें राष्ट्रपति की मुहर लगने के
बाद लागू कर दिया गया था। अब सरकार के सामने मौजूदा संसद सत्र में मुस्लिम महिला
(विवाह संरक्षण अधिकार) अध्यादेश, कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, आधार और अन्य कानून
(संशोधन) अध्यादेश, भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अध्यादेश, नयी दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अध्यादेश, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन)
अध्यादेश, विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) अध्यादेश, केंद्रीय शैक्षिक संस्थान
(शिक्षक संवर्ग में आरक्षण)अध्यादेश, अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अध्यादेश तथा
जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश को कानून में बदलने की बड़ी चुनौती
होगी।
समितियों के सदस्यों के
निर्वाचन प्रस्ताव
लोकसभा
में सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रहृलाद जोशी लोकसभा की 30 अप्रैल 2020 तक के
कार्यकाल वाली प्राक्कलन समिति में तीन सदस्यों और लोक लेखा समिति के 15 सदस्यों
के निर्वाचन हेतु भी एक प्रस्ताव पेश करेंगे। इसी प्रकार सरकारी उपक्रम संबन्धी
समिति के 15 सदस्यों, अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबन्धी
समित के 20 सदस्यों, अन्य पिछड़े वर्गो के कल्याण संबन्धी समिति के 20 सदस्यों के
निर्वाचन हेतु भी प्रस्ताव किया जाएगा। इन समितियों में राज्यसभा से भी उच्च सदन
के तय सदस्यों के निर्वाचन हेतु सिफारिश की जाएगी।
24June-2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें