रविवार, 13 जुलाई 2014

मोदी सरकार का बजट-न दिया, न लिया और सभी का शुक्रिया!

मोदी सरकार के बजट ने दी राहत की मिठास
हरिभूमि ब्यूरो.
नई दिल्ली।
मोदी सरकार के आम बजट में सभी राज्यों और सभी वगों के लिए जिस प्रकार से राहत देने वाली घोषणाएं की गई हैं उन्हें राहत की मिठास के रूप में देखा जा सकता है। मसलन केंद्र की सत्ता सौंपने का अहसान मानते हुए आम जनता को न तो कुछ खास दिया और न ही उनसे लेने का प्रयास किया।
आम बजट पर विभिन्न सेक्टरों के विशेषज्ञों ने भी सकारात्म और संतुलित करार दिया है। केंद्र में सत्ता संभालने के बाद जिस तरह से मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेकर कड़वी दवा देने की बात कर रही थी, ऐसा लोकसभा में बृहस्पतिवार का वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये आम बजट में कुछ नहीं दिखा है। मोदी की सरकार से बजट में जैसी उम्मीदे की जा रही थी, उसके अनुसार सरकार ने करीब सभी राज्यों, क्षेत्रों के महिलाओं, युवा, बुजुर्गो तथा सभी वर्ग के लोगों की सुविधाएं बढ़ाने की बात बजट भाषणा में देखने को मिली। आर्थिक विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि अरुण जेटली के आम बजट भाषण में कड़वी दवा देने वाली बात सामने नहीं आई, बल्कि विभिन्न सेक्टरों में लडखड़ाती अर्थ व्यवस्था को सुधारने जैसी योजनाओं का ऐलान किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही एजेंसियो और विशेषज्ञों ने मोदी सरकार के आम बजट को सराहा है। टाटा केमिकल के प्रबंध निदेशक आर. मुकन्दन और ईडी पीके घोष ने मोदी सरकार के आम बजट को संतुलित करार देते हुए कहा कि सरकार की ऐसी योजनाओं से देश में विकास को गति मिलेगी और आम आदमी को राहत। वहीं जिकोम इलेक्ट्रॉनिक्स सिक्योरिटी सर्विस के प्रबंध निदेशक प्रमोद राव ने मोदी सरकार की हर क्षेत्र में योजनाओं की हुई घोषणाओं को सकारात्मक करार दिया और कहा कि इलेक्ट्रानिक्स सामानों पर शुल्क घटाने की योजना से आम जनता की जरूरतों वाली चीजों को पूरा करना आसान होगा। आईसीआरए लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्तिक श्रीनिवासन का कहना है कि वित्तीय क्षेत्र में केंद्रीय बजट में की गई घोषणाएं पूरी तरह से सकारात्मक हैं जो बैंकिंग क्षेत्र की विषमताओं को दूर करके वित्तीय क्षेत्र में देश की आर्थिक व्यवस्था सुधारने में सहायक सिद्ध होंगी। मोदी सरकार के बजट में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा के लिए ऋण को असान बनाने और देश में पांच एम्स और पांच आईआईटी खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए एक्सएलआरआई के निदेशक अब्राहम ने कहा कि इस निर्णय से व्यववसायिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रावधान करने का भी स्वागत किया है। मोदी सरकार के आम बजट में देश में अर्थव्यवस्था की वृद्धि और विकास दर को बढ़ाने के लिए उठाए गये कदमों का स्वागत करते हुए रहेजा डवलपर्स कंपनी ने घर का सपना देखने वालों को होम लोन को सस्ता करने का स्वागत किया है, वहीं विभिन्न योजनाओं को सरकार की एक सकारात्मक सोच करार दिया है। इसी प्रकार प्रसिद्ध शक्ति पंप के प्रबंध निदेशक दिनेश पटीदार ने केंद्र सरकार के आम बजट को एक संतुलित और सभी वर्गो के हितों में देश के विकास का प्रशस्त करने वाला करार दिया है। इसी प्रकार विभिन्न सेक्टरों में कार्यरत एजेंसियों और विशेषज्ञों की सरकार के प्रति बजट को लेकर सकारात्मक राय ही आ रही हैं।
11July-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें