शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

ताकत दिखाने के मूड में थर्ड फ्रंट!

संसद में 137 सांसदों के तीसरे मोर्चे ने किया नाक में दम
ओ.पी.पाल

कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के खिलाफ अब मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ही नहीं तीसरी ताकत के रूप में उभर रहे 11 दलों के 137 सांसदों ने भी दोनों सदनों में नाक में दम किया हुआ है। रही सही कसर पूरा कर रहे कांग्रेस के अपने ही सांसद। आंध्रप्रदेश बंटवारे के खिलाफ संसद में सबसे उग्र तेवर अख्तियार कर रहे कांग्रेसी सांसद विपक्षी दलों से भी एक कदम आगे दिखाई दे रहे हैं।
संसद के शीतकालीन के विस्तारित सत्र की शुरूआत में ही औपचारिक रूप से तीसरे मोर्चे की धुरि पर 11 दलों के नेता एक जगह बैठे। जिसका असर अब संसद की कार्यवाही पर दिखने लगा है। गुरुवार को दोनों सदनों में तीसरे मोर्चे के सांसदों ने भी जमकर बवाल काटा। तीसरे मोर्चे की रणनीति साफ है,  संसद में कांग्रेसनीत यूपीए के खिलाफ और संसद के बाहर भाजपानीत एनडीए के खिलाफ खंभ ठोंकने की तैयारी है। भाजपा से जदयू की ‘कुट्टी’ के बाद केंद्र मे राजग संयोजक की भूमिका शरद यादव के हाथ से जाती रही थी। वे तीसरे मोर्चे की रचना में फिर से मुख्य किरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस विकल्प में वामदलों ने अपनी भूमिका निभाकर इस कदम को गति दी है। संसद भवन में बैठक करके जिस प्रकार की इन दलों ने साझा रणनीति बनाने की बात कही है उससे जाहिर है कि संसद के दोनों सदनों में सरकार के एजेंडे पर दोहरे विरोध का असर दिखने लगा है। गौरतलब है कि आम चुनाव में जाने से पहले 15वीं लोकसभा का यह आखिरी संसद सत्र है, जिसके शेष 10 दिन बचे हैं।
सरकार को घेरने की रणनीति
शरद यादव ने कहा, 30 अक्टूबर 2013 की सांप्रदायिकता विरोध सम्मेलन के बाद तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी का यह पहला कदम है। सभी दलों के साझा कार्यक्रम और साझा रणनीति होगी। संसद के एजेंडे में भ्रष्टाचार रोधी बिलों पर माकपा के सीताराम येचुरी ने चुटकी लेते हुए कहा, 5 सालों तक भ्रष्टाचार में लिप्त रही यूपीए सरकार चुनाव मे जाने से पहले ही भ्रष्टाचार संबन्धी विधेयकों की याद क्यों आई? उन्होंने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाले बिलों को किसी भी कीमत पर पास नहीं होने दिया जाएगा।
11 दल और 137 सांसद
तीसरे मोर्चे की तैयारी में जुटे इन ग्यारह दलों के दोनों सदनों में फिलहाल 137 सदस्य हैं। समाजवादी पार्टी के सर्वाधिक 31 सदस्य हैं, जबकि जद-यू के 28, माकपा के 27, बीजद के 20, एडीएमके के 16, भाकपा के छह, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के तीन, असमगण परिषद व आरएसपी के दो-दो तथा जद-एस व झारखंड के विकास मोर्चा के एक-एक सदस्य शामिल हैं। हालांकि इन दलों का यह भी दावा है कि यह तो शुरूआत है। संसद का सत्र खत्म होने के बाद संसद के बाहर इसमें अभी गैर कांग्रेसी और भाजपाई दलों के अलावा क्षेत्रीय दलों को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी।
07Feb-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें