शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

दो करोड़ बत्तीस लाख नए वोटर लिखेंगे लोस चुनाव की ताबीर!

2.8 प्रतिशत युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।

भारत निर्वाचन आयोग की जारी अंतिम संशोधित मतदाता सूची में देश के 81.5 करोड़ मतदाताओं में 2.32 करोड़ यानि 2.8 प्रतिशत युवा मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों में अंतिम संशोधित मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस बार देश के 28 राज्यों व सात केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 81 करोड़, 45 लाख 91 हजार 184 कुल मतदाताओं की सूची जारी हुई है, जिसमें 2 लाख 31 हजार 296 ऐसे 18 से 19 साल आयु वाले ऐसे मतदाता शामिल है, जिन्हें पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने का मौका मिलेगा, जो कुल मतदाताओं का 2.8 प्रतिशत है। शेष 97.2 प्रतिशत मतदाता 19 साल से अधिक आयु के होंगे। देश के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नए युवा मतदाताओं में जहां तक नये युवा मतदाताओं का सवाल है उसमें सर्वाधिक 38.15 लाख युवा मतदाता उत्तर प्रदेश में पहली बार मतदान करने उतरेंगे। उत्तर प्रदेश में कुल करीब 13.44 करोड़ मतदाताओं में से नए मतदाताओं का आंकड़ा 2.8 प्रतिशत है। इसके बाद पश्चिम बंगाल का स्थान है जहां नए युवा मतदाताओं की संख्या 20.8 लाख है। जबकि युवाओं के प्रतिशतता में दादर एवं नगर हवेली ने बाजी मारी है, जहां सर्वाधिक 9.9 प्रतिशत युवा मतदाता हैं। इसके बाद झारखंड दूसरे स्थान पर आता हैं, जहां युवा मतदाताओं का प्रतिशत 9.03 है। सबसे कम अंडमान निकोबार द्वीप में समूह में 1.12 प्रतिशत युवा मतदाता हैं। हिमाचल प्रदेश में भी युवा मतदाताओं का प्रतिशत इसके बाद 1.3 है।
छग में 8.68 लाख नए युवा मतदाता
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ की अंतिम मतदाता सूची में राज्य के कुल 1,75,21,563 मतदाताओं में से 8 लाख 67 हजार 99 मतदाता ऐसे हैं जो 18 से 19 साल तक आयु वर्ग के हैं और पहली बार मतदान करने का अवसर हासिल करेंगे। कुल मतदाताओं में युवा मतदाताओं की संख्या 4.9 प्रतिशत है।
मप्र में 3.4 प्रतिशत युवा मतदाताओं का इजाफा
मध्य प्रदेश में नए युवा मतदाताओं की संख्या 15 लाख 93 हजार 519 यानि राज्य के कुल मतदाताओं की संख्या में 3.4 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में कुल 4 करोड़ 75 लाख, 44 हजार 647 मतदाताओं की संख्या का आंकड़ा पेश किया गया है।
हरियाणा में बढ़े साढ़े तीन लाख युवा
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान 1 करोड़ 55 लाख 94 हजार 427 मतदाताओं को मतदान करना है। इनमें से तीन लाख 49 हजार 239 यानि 2.2 प्रतिशत 18 से 19 साल तक की आयु वर्ग के नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
21Feb-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें