गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

पाक सीमा पर जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाएं



सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के प्रयास विफल कर ढेर किये 238 आतंकी
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
सीमापार पाक से जम्मू-कश्मीर में अवैध घुसपैठ के प्रयास और आतंकी घटनाओं में पिछले तीन सालों में इस साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि सेना और सुरक्षा बलों ने जहां घुसपैठ के प्रयासों को विफल किया है, वहीं इस साल 238 आतंकियों को ढ़ेर भी किया है।
यह जानकारी बुधवार को गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में सांसदों द्वारा पूछे गये अलग सवालों के लिखित जवाब में दी है। गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने पिछले तीन साल के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीमापार से अवैध घुसपैठ और आतंकी घटनाओं का आंकड़ा देते हुए बताया है कि इस साल दो दिसंबर तक राज्य में कुल 587 आतंकी घटनाएं हुई है, जिनमें आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत भारत-पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ करते आतंकवादियों के प्रयासों को सुरक्षा बलों ने 284 बार विफल किया और गोली बारी या मुठभेड़ के दौरान 238 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इस अभियान के दौरान इस साल 86 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं, इनमें 22 बीएसएफ, 26 सीआरपीएफ, एक एसएसबी तथा 6 असम राइफल्स के जवाब भी शामिल हैं। वहीं इस साल 37 नागरिकों की भी जाने गई हैं। इस साल की अपेक्षा वर्ष 2017 के दौरान कुल 342 घटनाओं के दौरान 213 आतंकी मारे गये थे, जबकि 80 सुरक्षा कर्मी शहीद तथा 40 आम नागरिकों की भी मौत हो गई थी। वर्ष 2016 में 322 आतंकी घटनाओं में 150 आतंकवादी ढ़ेर किये गये और 82 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे और 15 नागरिकों की भी जाने चली गई थी।
पिछले साल हुए ज्यादा घुसपैठ के प्रयास
गृह मंत्रालय के अनुसार सीमापार से वर्ष 2017 में सर्वाधिक 419 बार आतंकियों द्वारा घुसपैठ के प्रयास किये गये, जबकि वर्ष 2016 में घुसपैठ के प्रयास की 371 घटनाएं सामने आई हैं। मंत्रालय के अनुसार इस साल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजों के खिलाफ भी बड़ी संख्या में 759 मामले दर्ज किये गये हैं। इसी कार्यवाही का परिणाम है जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। 
13Dec-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें