मंगलवार, 31 जुलाई 2018

लोकसभा चुनाव से पहले मुहैया होंगी वीपीपीएटी


तैयारियों के लिए नवंबर में मिलेंगी मशीनें: आयोग
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्रीय चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व अपनी तैयारियों में जुट गया है, जिसमें वीवीपीएटी मशीने इसी साल नवंबर तक मुहैया करा ली जाएंगी और सभी राज्यों में उनकी आपूर्ति कर दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल होगा, जिसके लिए चुनाव आयोग के आर्डर पर तैयार की जा रही सभी 16.15 लाख वीवीपीएट से युक्त ईवीएम आयोग को नवंबर 2018 तक मिल जाएंगी। मसलन लोकसभा चुनाव-2019 के लिए आवश्यक ईवीएम की अतिरिक्त संख्या जिनमें 13.95 लाख बैलट इकाई और 9.3 लाख कंट्रोल इकाई शामिल है का उत्पादन सितंबर 2018 तक और वीवीपीएटी का उत्पादन नवंबर 2018 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके आधार पर आयोग ने भविष्य में आम चुनाव के अलावा लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव शत प्रतिशत वीवीपीएटी युक्त ईवीएम से कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। आयोग का कहना है कि इन मशीनों की डिलीवरी हालांकि सितंबर 2018 तक होनी थी, लेकिन विशेषज्ञों की गठित समिति के सुझाव पर इन वीवीपीएटी मशीनों में बेहतर सुधार करने की दिशा में कुछ देरी होगी, लेकिन आयोग को चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। मसलन इन मशीनों की आपूर्ति सभी राज्यों में कर दी जाएगी। आयोग द्वारा वीवीपीएटी मशीनों के बारे में जारी बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बेंगलुरु स्थित कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) और हैदराबाद स्थित इलैक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) को मई 2017 में 16.15 लाख मशीनें बनाने का आर्डर दिया गया था, जिनमें से 5.88 लाख मशीनों की आपूर्ति अब तक हो चुकी है, जिसमें बीईएल द्वारा तैयार की गई 4.36 लाख मशीनें शामिल हैं। आयोग ने कहा कि दोनों कंपनियों ने शेष 10.27 लाख मशीनों का निर्माण और सभी राज्यों को इनकी आपूर्ति इस साल नवंबर से पहले करने के लिए आश्वस्त किया है। आयोग के अनुसार भारतीय निर्वाचन आयोग को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 से लेकर 329 के तहत कानून के अनुसार चुनावों के संचालन के लिए इनकी देख-रेख, निर्देश एवं नियंत्रण प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसमें किसी भी तरह की अटकलबाजी या बहस में पड़ने की गुंजाइश नहीं रहती है। आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव-2019 के लिए आवश्यक ईवीएम की अतिरिक्त संख्या (13.95 लाख बैलट इकाई और 9.3 लाख कंट्रोल इकाई ) का उत्पादन सितंबर 2018 तक और वीवीपीएटी का उत्पादन नवंबर 2018 से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
26July-2018


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें