गुरुवार, 26 जुलाई 2018

चार साल में स्थापित हुए 205 नए उच्च शिक्षण संस्थान

मप्र में सर्वाधिक 19, छग में 6 व हरियाणा में 13 संस्थान स्थापित
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्र की मोदी सरकार के पिछले शासनकाल में देश के 25 राज्यों में 205 शासकीय और मान्यता प्राप्त गैर-शासकीय निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है, जिसमें मध्य प्रदेश में 19, छत्तीसगढ़ में छह तथा हरियाणा में 13 उच्च संस्थानों को स्थापित किया गया है।
यह जानकारी गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय द्वारा पूछे गये सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी है। सवालों के जवाब में जावडेकर ने बताया कि मार्च 2014 तक देश में केंद्रीय, राज्य, राज्य निजी, आईआईआईटी, एनआईटी, पीपीपी, आईआईएसईआर तथा आईआईएम समेत कुल 736 विश्वविद्यालय थे, जिनकी संख्या बढ़कर इन चार सालों में 941 हो गई है। पिछले चार सालों में स्थापित किये गये नए 205 विश्वविद्यालयों में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय, 53 राज्य सार्वजिनक विश्वविद्यालय, 119 राज्य निजी विश्वविद्यालय, चार समवत विश्वविद्यालय संस्थाएं, सात-सात आईआईआईटी तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, नौ राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिक संस्थान (पीपीपी) के अलावा दो भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान तथा एक एनआईटी की स्थापना भी शामिल है।
मध्य प्रदेश में सार्वधिक संस्थान स्थापित
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री द्वारा सवालों के जवाब देते हुए जानकारी दी गई कि उच्च शिक्षा, तकनीकी और प्रबंधन संस्थानों के रूप् में सर्वाधिक 19 नए विश्वविद्यालयों की स्थापना मध्य प्रदेश में की गई है। मध्य प्रदेश में स्थापित किये गये इन संस्थानों में 16 राज्य स्तर के निजी विश्वविद्यालय तथा तीन राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय शामिल है। जबकि छत्तीसगढ़ में स्थापित किये गये छह संस्थानों में तीन राज्य निजी विश्वविद्यालय, दो राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय तथा एक आईआईटी संस्थान की स्थापना की गई। इसी प्रकार हरियाणा राज्य में भी 8 राज्य निजी विश्वविद्यालय तथा 5 राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में 14-14, गुजरात में 18, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा में दस-दस नए विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं।
20July-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें