मंगलवार, 2 सितंबर 2014

हरियाणा की रेल सुविधाओं को मिली मंजिल

कैप्टन अभिमन्यु की पहल रंग लाई
ओ.पी. पाल
. नई दिल्ली।
मोदी सरकार के रेल बजट में हरियाणा को जो सौगात दी गई थी, उसकी ज्यादातर योजनाओं को एक सितंबर से शुरू किया जा रहा है, जिससे हरियाणा व दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों खासकर दैनिक यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।
रेल बजट में सरकार ने हरियाणा को दी गई रेल योजनाओं को भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के अनुरोध पर शामिल किया था, जिन्हें अंजाम देना शुरू कर दिया गया हैँ उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी के प्रभावी होते ही हरियाणा के लिए रेल बजट में दिल्ली जंक्शन-रोहतक एमईएमयू, रेवाड़ी-रोहतक डीईएमयू तथा अलीगढ़-पलवल एमईएमयू से ही चलना शुरू हो जांगी। पांच में से तीन हरियाणा में तो एक जम्मू-कश्मीर के बारामूला-बनिहाल तक नई डेमू चलाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने नई समय सारिणी में एक मात्र जिस रेलगाडी के फेरों में वृद्धि करने का ऐलान किया है उसमें दिल्ली जंक्शन से रोहतक के बीच चलने वाली मेमू रेलगाड़ी ही शामिल की गई है। इसी दिन से शुरू होने वाली नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में नई दिल्ली से बठिंडा के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को चलने वाली नई शताब्दी एक्सप्रेस का रोहतक, जींद और जाखल में ठहराव किया जाएगा। जबकि अहमदाबाद व माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार से जयपुर और चंडीगढ़ के बीच शुरू हो रही नई दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी रास्ते में रेवाडी, झज्जर, रोहतक, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र व अंबाला छावनी में रूककर चलेगी। नई समय सारिणी में कोटा और उधमपुर के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक एम्सप्रेस का ठहराव भी फरीदाबाद,सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र व अंबाला रेलवे स्टेशनो पर किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने अमृतसर-हिसार के बीच चलने वाली रेलगाडी को सादुलपुर तक चलाने का ऐलान करके विस्तार किया है। गौरतलब है कि भाजपा के हरियाणा में लोकप्रिय नेता कैप्टन अभिमन्यु ने रेल बजट आने से पहले रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा से मुलाकात करके हरियाणा के लिए रेलवे की इन सुविधाओं को रेल बजट में शामिल करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए सरकार ने हरियाणा को रेल संबन्धी सुविधाओं की सौगात दी।
हरियाणा की ओर आवागमन का समय
दिल्ली जंक्शन तथा रोहतक के बीच चलने वाली 64915 दिल्ली जंक्शन-रोहतक मेमू दिल्ली जंक्शन से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर 12.20 बजे दोपहर रोहतक रेलवे स्टेशन पंहुंचेगी, जबकि वापसी दिशा में यह 64916 रोहतक-दिल्ली जंक्शन मेमू रोहतक रात्रि नौ बजे रवाना होकर रात्रि 11.10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंच जाएगी। इसी प्रकार रोहतक से 64914 रोहतक- दिल्ली जंक्शन मेमू दोपहर डेढ़ बजे रवाना होकर पौने चार बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। जबकि वापसी दिशा में दिल्ली जंक्शन से 64913 दिल्ली जंक्शन-रोहतक मेमू पांच बजे रवाना होकर सात बजे रोहतक रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। रेलवे के अनुसार रेवाड़ी व रोहतक के बीच चलाई जा रही नई दैनिक 74017 रेवाडी-रोहतक डेमू पैसेंजर रेलगाडी रेवाडी से प्रतिदिन सायं 7.50 पर रवाना होकर रात्रि 10.10 बजे रोहतक पहुंचेगी, जबकि वापसी दिशा में रोहतक से 74018 रोहतक-रेवाडी डेमू पैसेंजर सुबह पांच बजे चलकर दो घंटे बाद सात बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार नई दैनिक 64168 अलीगढ़-पलवल मेमू अलीगढ़ से सायं 4.30 बजे रवाना होकर रात्रि साढे आठ बजे नई दिल्ली और वहां से चलने के बाद रात्रि साढे दस बजे पलवल पहुंचेगी। जबकि पलवल से 64167 पलवल-अलीगढ़ मेमू सुबह 3.50 बजे रवाना होगी, जो सुबह दस बजे वाया नई दिल्ली होकर अलीगढ़ पहुंच जाएगी।
30Aug-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें