मंगलवार, 27 जुलाई 2021

पीजीआई में सौ से कम हुए ब्लैक फंगस के मरीज

कोरोना की रिकवरी दर 97.75 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.52 प्रतिशत जिले में 25,232 लोगों ने जीती जंग, उपचार के लिए बचे 23 सक्रीय मरीज दो नए कोरोना मरीज मिले, एक मौत के बाद मृतक संख्या 556 हुई पीजीआई में ब्लैक फंगस के दस मरीजों का हुआ आपरेशन हरिभूमि न्यूज.रोहतक। जिलें मे कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप अब उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या तेजी से घटकर महज 23 रह गई है, जिनमें जिले के विभिन्न अस्पतालों में केवल 12 मरीज ही इलाज करा रहे हैं। वहीं रोहतक शहर के पीजीआई ट्रामा सेंटर पूरी तरह से कोरोना मरीजों से मुक्त हो चुका है, लेकिन पीजीआई में अभी भी ब्लैक फंगस के 99 मरीज भर्ती हैं। उधर ढलान पर आए करोना से ठीक होने वाले मरीजों के कारण अब रिकवरी दर बढ़कर 97.75 प्रतिशत हो गई। जबकि संक्रमण दर घटकर 5.52 प्रतिशत रह गई है। जिला प्रशासन ने जिलावासियों को सावधानी बरतने के लिए कोरोना बचाव के सभी उपायों के साथ सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को चेताया गया है कि जिले में भले ही कोरोना संक्रमण की स्थिति ढ़लान पर हो, लेकिन वहीं मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के साथ कोविड उचित व्यवहार को जीवन में अपनाकर सतर्क रहें। प्रशासन के सोमवार को जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में जहां दो संक्रमण के मामले सामने आए, वहीं छह लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौटे हैं। उधर पीजीआई के कोरोना का पिछले सप्ताह से एक भी मरीज नहीं है, लेकिन फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। -------------------------------- ब्लैक फंगस के दस मरीजों का आपरेशन------- रोहतक स्थित भगवान ने पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉक्टरों को यह बड़ी राहत मिली है। जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। वहीं पीजीआई के ईएनटी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य भार्गव, डॉ. जगत सिंह और डॉ. रमन बडेरा की टीम द्वारा लगातार किये जा रहे ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज और सेवा अब धीरे-धीरे अच्छे नतीजे दे रही है। मसलन सोमवार को पीजीआई में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या घटकर 99 रह गई है, जिनमें से दस मरीजों का आपरेशन किया गया है। पीजीआई के जनसंपर्क विभाग के कार्यकारी इंचार्ज डॉ गजेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीद है कि अगले महीने में पीजीआई कोरोना की तरह ही ब्लैक फंगस मरीजों से भी मुक्त हो जाएगा। -----छह लोग संक्रमणमुक्त हुए------ जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे 6 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंचे हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 25,232 लोग इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस दौरान संक्रमण के दो नए मामले दर्ज किये गये, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमण ने 556 लोगों को अपने काल का ग्रास बनाया है। ------अस्पताल में 12 सक्रीय मरीज भर्ती--------- जिले में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 23 सक्रीय मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 12 अस्पतालों और 11 अपने घरों में पृथकवास के बीच कोरोना का इलाज करा रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार घरों में एकांतवास में रह रहे मरीजों को मैडिकल किट वितरित की गई है, जिनमें आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण, दवाईयां एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाई व काढ़ा शामिल है। ---------दो नए संक्रमित मिले------ जिला प्रशासन के आंकड़ो के मुताबिक सोमवार को कोविड-19 के 735 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल 2 सैंपल पॉजिटिव पाये गए, जबकि 310 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिला में अब तक कोरोना के 4,66,749 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25,811 सैंपल पॉजिटिव पाए गए तथा 4,40,628 सैंपल नेगेटिव पाये गए। अब तक जिले 4,64,547 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्ति भी शामिल है। --------------------- जिला में 3,032 का टीकाकरण------ जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 3032 लोगों को करोना वैक्सीन की डोज दी गई। इन डोज में कोविशिल्ड की 2,307 तथा को-वैक्सीन की 725 डोज शामिल हैं। अब तक कोरोना वैक्सीन की 3,40,312 डोज दी जा चुकी है। इसमें हेल्थ केयर वर्कर को 21,480 तथा फ्रंटलाइन वर्कर को 13,542 डोज दी गई। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग में 1,15,337, 45 से 60 आयु वर्ग में 89,563 तथा 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 1,00,390 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। -डॉ. अनिलजीत त्रेहान, जिला टीकाकरण अधिकारी। 06July-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें