मंगलवार, 27 जुलाई 2021

ओलंपिक में जाने से पहले हरियाणा ने रचा इतिहास, महाकुंभ में 31 महारथी

भारतीय कुश्ती दल में सभी सात हरियाणवी पहलवान नौ हरियाणा की खिलाड़ियों से सजी है महिला हॉकी टीम हरियाणा के सात खिलाड़ी दूसरी और एक तीसरी और एक चौथी बार ओलंपिक में ओ.पी. पाल. रोहतक। आगामी 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में शुरू हो रहे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के 121 सदस्यीय दल में हरियाणा के 30 खिलाड़ी हरियाणा राज्य से हैं, जिनमें सात सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल में सभी हरियाणा के पहलवान हैं। वहीं 16 सदस्य महिला हॉकी टीम में नौ खिलाड़ी हरियाणा की बेटियां ही हैं। हरियाणा के दस खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ओलंपिक में खेलने का अनुभव है, जबकि चक्का फेंक में सीमा पूनिया चौथी बार, मुक्केबाज विकास कृष्ण तीसरी बार ओलंपिक का सफर तय करेंगे। बाकी आठ दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल में सर्वाधिक 30 खिलाड़ी हरियाणा के हैं। इसके साथ ही ओलंपिक में खेलने से पहले खेल जगत में इतिहास रच रहे हरियाणा में कई ऐसे रोचक पहलू हैं। इनमें सबसे बड़ी उपलब्धि तो यही है कि सात सदस्यीय भारतीय कुश्ती टीम के सभी 4 महिला व 3 पुरुष पहलवान हरियाणा के हैं, क्योंकि अन्य राज्यों के पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। हरियाणा की दूसरी बड़ी उपलब्धि में महिला हॉकी टीम में पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत नौ खिलाड़ी हरियाणा की बेटियां हैं। ऐसे ही कई अन्य पहलू ओलंपिक खेलों को लेकर सुर्खियों में हैं। रियो ओलंपिक में हरियाणा की हिस्सेदारी में 7 महिला समेत 19 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था, जिसके बाद खेलों के जज्बे के बीच इस बार दस और खिलाड़ियों का इजाफा हुआ है। टोक्यों में हरियाणा के 30 खिलाड़ियों में हरियाणा की 17 बेटियों ने 13 पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय टीम में जगह बनाकर अपनी ताकत का अहसास कराया है। जहां तक ओलंपिक का अनुभव वाले खिलाड़ियों का सवाल है उसमें दस खिलाड़ियों में चक्का फेंक में सीमा पूनिया चौथी बार और मुक्केबाज विकास कृष्ण तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बाकी आठ खिलाड़ी रियो ओलंपिक के बाद टोक्यो में दूसरी बार ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा बन रहे हैं। इन आठ खिलाड़ियों में सुरेंद्र, विनेश फौगाट, रानी रामपाल, सविता, मोनिका, नवजोत, संदीप शामिल हैं। -----हॉकी टीम में हरियाणवी छाप--------- टोक्यों ओलंपिक के लिए चुनी गई भारतीय महिला और पुरुष टीम में 11 खिलाड़ी हरियाणा से चुने गये हैं। इनमें 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत नौ खिलाड़ी हरियाणा की ही हैं, जिसमें रानी रामपाल, सविता पूनिया, मोनिका मलिक, नवजोत कौर, नवनीत कौर, नेहा गोयल, निशा, शर्मिला, उदिता शामिल हैं, इनमें पांच नवनीत कौर, नेहा गोयल, निशा, शर्मिला, उदिता ओलंपिक में डेब्यू करेंगी। वहीं प्रदेश के सुमित और सुरेंद्र कुमार टोक्यों ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में शामिल किये गये हैं। ------टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी---------- कुश्ती- बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फौगाट, अंशु मलिक, सोनम मलिक, सीमा शूटिंग- अभिषेक, संजीव राजपूत, यशस्विनी, मनु भाकर मुक्केबाजी- अमित पंघाल, विकास कृष्ण, मनीष, पूजा हॉकी- रानी रामपाल, सविता पूनिया, मोनिका मलिक, नवजोत कौर, नवनीत कौर, नेहा गोयल, निशा, शर्मिला, उदिता, सुमित, सुरेंद्र कुमार एथलेटिक्स-नीरज चोपड़ा, संदीप, राहुल। चक्का फेंक-सीमा पूनिया लॉन टेनिस- सुमित नागल 06July-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें