बुधवार, 4 अगस्त 2021

ओलंपिक में युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर से दो पदकों की उम्मीद

--- उम्र से ज्यादा पदकधारी मनु देश की सबसे युवा महिला निशानेबाज ओ.पी. पाल.रोहतक।-- टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों की टीम में शामिल मनु भाकर एक ऐसी निशानेबाज है, जिसने निशानेबाजी के कैरियर में भारत का नाम रोशन करने के लिए अब तक जितने पदक जीते हैं, उतनी उसकी उम्र भी नहीं है। सबसे कम उम्र की इस महिला निशानेबाज से देश को ओलंपिक में एक नहीं, बल्कि दो पदक जीतने की उम्मीद लगी है। मनु भाकर एयर पिस्टल के दो वर्ग की प्रतिस्पर्धा में मुकाबला करेगी। हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गाँव में 18 फ़रवरी 2002 को जन्मी मनु भाकर के पिता मरीन इंजीनियर और माता एक स्कूल में प्राचार्य हैं। बचपन से ही मनु को निशानेबाजी के साथ मुक्केबाज़ी, एथलेटिक्स, स्केटिंग और जूडो कराटे में भी खूब हाथ आजमाए। इसी कारण स्कूल में स्कूल में उनके साथी 'ऑलराउंडर' कहकर पुकारते थे। मनु ने साल 2016 में निशानेबाजी को कैरियर बनाकर देश का नाम रोशन करने का सपना देखा। इसके लिए उसके माता-पिता ने उसे उम्मीद से बढ़कर प्रोत्साहन भी दिया। इसके लिए उसके पिता ने बेटी के कैरियर की खातिर अपनी नौकरी छोड़ दी और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटी को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। हालांकि उससे पहले ही मनु भाकर को 2012 ओलंपिक के बाद गठित हुए राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से मदद मिलना शुरू हो गई थी। यहां से ही भारत के जानेमाने प्रतिष्ठित निशानेबाज जसपाल राणा से उसे प्रशिक्षण मिला। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दर पदक हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की निशानेबाज मनु भाकर को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। -----------16 साल की उम्र में बनी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज-------------- अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज का दर्जा मनु भाकर ने महज 16 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया था, जब वह वर्ष 2018 के आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में एयर पिस्टल दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत की सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज बनी। इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में एयर पिस्टल स्पर्धा में फिर दो स्वर्ण पदक जीतकर उसने सनसनी फैला दी। इससे पहले वर्ष 2017 में मनु ने केरल में नैशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां बटोरी, जबकि इसी वर्ष फिर एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मनु ने रजत पदक जीता। इसके बाद उसने पीछे मुडकर नहीं देखा। देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न निशानेबाजी स्पर्धाओं में डेढ़ दर्जन स्वर्ण पदकों समेत दो दर्जन से भी ज्यादा पदक अपने नाम किये हैं। टोक्यो ओलंपिक की स्पर्धा में मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा 25 मीटर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में भी हिस्सा लेगी। मनु के साथ इस जोड़ी में युवा निशानेबाज़ सौरभ चौधरी हिस्सा लेंगे। इसलिए उसे ओलंपिक से कम से कम दो पदक भारत लाने की उम्मीद है। मई 2019 में मनु भाकर ने म्यूनिख आईएसएसएफ़ विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। ------------राष्ट्रमंडल खलों में बनाया नया रिकार्ड---------- मनु भाकर ऐसी सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज है जिसने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपने शानदार स्कोर के जरिए एक नया रिकार्ड बनाया था। हालांकि उसके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदकों का इतना अंबार है जितनी उसकी उम्र भी नहीं है। ---------- उपलब्धियां--------- 2021- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक व रजत पदक। 2021- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित रजत पदक। 2019- आइएसएसएफ विश्व कप में दो स्वर्ण। 2019-देश विदेश में मिश्रित पांच स्वर्ण पदक। 2019-दोहा एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक। 2019-दोहा एशियाई चैंपियनशिप में मिश्रित स्वर्ण पदक। 2019- एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक। 2018- गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक। 2018-यूथ ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक। 2018-यूथ ओलंपिक गेम्स में मिश्रित रजत पदक। 2018-आइएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण व एक रजत पदक। --20July-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें