सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

अब मिशन मोड़ पर चलेगी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना

परियोजना की प्रगति की समीक्षा के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिये निर्देश हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। देश के विभिन्न इलाकों से कश्‍मीर घाटी को जोड़ने वाली 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-बारामूला रेल लिंग परियोजना का अधिकांश हिस्सा पूरा होने के बाद बाकी बचे कार्य को मिशन मोड़ पर तेजी से किया जाएगा। ऐसा आदेश रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जारी किया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश की महत्‍वाकांक्षी राष्‍ट्रीय परियोजना इस परियोजना के 272 किलोमीटर में से 161 किलोमीटर का कार्य पूरा हो गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने के बाद उत्तर रेलवे और परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस परियोजना के बाकी बचे कार्य को जल्द पूरा करने की दिशा में कार्य को मिशन मोड़ पर किया जाए। दरअसल अभी इस परियोजना के तहत 111 किलोमीटर लंबे कटरा-बनिहाल सेक्शन का कार्य प्रगति पर है। इस सेक्शन पर 111 किमी में से 97 किलोमीटर यानि 87 फीसदी कार्य मुख्य रूप से सुरंगों का है। समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि इस सेक्शन पर 97.6 किलोमीटर लंबी 27 मुख्य सुरंगें और 66.4 किमी लंगी 8 एस्‍केप सुरंगें का काम किया जा रहा है। इस प्रकार कटरा-बनिहाल सेक्शन पर कुल मिलाकर 164किलोमीटर सुरंगों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रेल मंत्री को अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस परियोजना में उधमपुर-कटरा 25 किमी, क़ाज़ीगुंड-बारामूला 118 किमी और बनिहाल-क़ाज़ीगुंड 18 किमी का कार्य पूरा करने के बाद इसे चालू कर दिया गया है। अब केवल 111 किमी लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्सन का चुनौतीपूर्ण कार्य किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार इस परियोजना के तहत वर्तमान में 136 किमी मुख्य सुरंग मार्ग, जिसमें मुख्य सुरंग के 97 किलोमीटर में से 83 किमी और 66.4 किमी के सुरंग मार्ग में से 55 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। इसमें कुल 37 पुलों में से 26 बड़े पुल और 11 छोटे पुल हैं। वर्तमान में 12 बड़े पुलों और 10 छोटे पुलों का कार्य पूरा हो चुका है और शेष पुलों का कार्य तीव्र गति पर है। मार्च तक पूरा होगा चिनाब ब्रिज का कार्य इसी परियोजना के तहत बनाए जा रहे इन पुलों में चिनाब पुल का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल को चिनाब नदी की तलहटी से जिसकी कुल लंबाई 1315 मीटर, आर्क स्पैन 467 मीटर और ऊंचाई 359 मीटर तक के कार्य भी शामिल है। फिलहाल चिनाब पुल के आर्क को बनाने का कार्य प्रगति पर है। इसके 550 मीटर में से 516 मीटर का कार्य पूरा हो चुका है और शेष 34 मीटर का कार्य ही बाकी है। इसे मार्च 2021 तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। रेलवे के अनुसार भारतीय रेल के पहले केबल स्टे्ड पुल का निर्माण भी अंजी खड्ड पर किया जा रहा है। इसके 193 मीटर के मुख्य पायलन के कार्य में से 120 मीटर का कार्य पूरा हो गया है। अंजी पुल के सहायक पुल के हिस्से का कार्य पुरा हो चुका है। अन्य बड़े पुलों में पुल संख्या 39 और 43 का कार्य प्रगति पर है, जिनके निर्माण का क्रमश: 191 मीटर और 141 मीटर का कार्य पूरा हो चुका है। 28Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें