गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

हरियाणा की 13 रेल परियोजनाओं को लगेंगे पंख

रेलवे बजट में राज्य को 1,201 करोड़ रुपये का आवंटन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्रीय बजट रेलवे को आवंटित भारतीय रेलवे को 1,07,100 करोड़ रुपये में उत्तर रेलवे की रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 15818.49 करोड़ रुपये का हिंस्सा मिला है। उत्तर रेलवे के इस बजट में हरियाणा राज्य में जारी 13 प्रमुख रेल परियोजनाओं में को पूरा करने के लिए इस बजट में 1,201 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी ने महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे को वर्ष 2021-2022 के लिए मिले 15818.49 करोड़ रुपये के रेल बजट में हरियाणा में चालू परियोजनाओं के अलावा स्वीकृत नई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए वर्ष 1,201 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो वर्ष 2020-2021 के लिए जारी 1,070 करोड के मुकाबले 131 करोड अधिक है, लेकिन वर्ष 2019-20 के आवंटित 1,344 करोड की अपेक्षा 143 करोड रुपये कम है। हरियाणा में इस आवंटित बजट से राज्य में 1,721 किलोमीटर लंबाई के लिए 19,555 करोड़ की योजना है, जिसमें कुछ परियोजनाएं प्रगति पर हैं और कुछ आंशिक रूप से पूरी हो चुकी है या अनुमोदन और निष्पादन स्तर पर हैं को पूरा करने के मकसद से हरियाणा के लिए आंवटित बजट के बाद इन्हें तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है। हरियाणा की इन 13 रेल परियोजनाओं में 570 किमी लंबाई की सात नई रेल लाइन परियोजनाओं के लिए 8,145 करोड. रुपये और 1151 किमी लंबाई रेलवे लाइन के दोहरीकरण की छह परियोजनाओं के लिए 11,410 करोड रुपये खर्च किये जाने हैं। छह साल में बढा 327 फीसदी बजट रेलवे का दावा है कि हरियाणा राज्य में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और सुरक्षा कार्यों के लिए हरियाणा राज्य में 2014-19 के दौरान औसतन प्रति वर्ष 968 करोड़ रुपये का बजट मिला, जो 2009-14 के दौरान 315 करोड़ रुपये प्रति वर्ष यानि 207 फीसदी अधिक तक बढ़ाया गया है। जबकि वर्ष 2019-20 में हरियाणा राज्य को पूर्ण कुल बजटीय अवसंरचना परियोजनाओं और सुरक्षा कार्य के लिए 1,344 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ जो 2009-14 के औसत से 327 फीसदी अधिक था। हाल ही में केंद्रीय बजट में रेल को आंवटित बजट से हरियाणा के हिस्से में आया 1,201 रुपये का यह बजट वर्ष 2009-14 के औसत से 315 करोड़ यानि 281 फीसदी अधिक है। 05Feb-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें