मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

इजराइल कृषि परियोजना के तहत चल रहा ये केंद्र

ब्रिक्स सीसीआई ने किया सब्जियों के उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा का दौरा हरियाणा के करनाल जिले में घरौंडा में उत्कृष्ट सब्जियों के उत्पादन के लिए चल रहे सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया है। देश में पहले इजराइल कृषि परियोजना के तहत घरौंडा में स्थापित सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र सोमवार को इस दौरान ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. बीबीएल मधुकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इकोनॉमिक मिशन और माशव के सहयोग से इजराइल के एग्रो-टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस एवं उत्कृष्ट सब्जियों के उत्पादन के इजराइली बिधि की जानकारी हासिल की। इस प्रतिनिधिमंडल में ब्रिक्स सीसीआई प्रतिनिधिमंडल में कृषि क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञ और तकनीशियन शामिल रहे। इस दौरान यहां इजराइली कृषि प्रौद्योगिकी और विधि के इस्तेमाल से किये जा रहे सब्जी उत्पादन के बारे में उत्कृष्टता केंद्र द्र के प्रभारी दीपक कुमार ने प्रस्तुतियां देते हुए उत्पादन और तकनीकी के बारे में प्रतिनिधिमंडल को विस्तृत जानकारी दी। केंद्र प्रभारी ने इसके बाद प्रतिनिधिमंड में शामिल सदस्यों को खुले खेतों का परिभ्रमण कराया, इजरायल की तकनीक से सब्जियों को उगाने की तकनीकों से अवगत कराया। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने हाई-टेक नर्सरी का दौरा किया, जहां उन्हें बीजों से पौधे उगाने की तकनीक दिखाई गई। प्रतिनिधिमंडल हजेरा सीड्स द्वारा दिए गए बीजों से उगाई गई सब्जियों की किस्मों को देखा, जिसका उत्पादन इजरायली तकनीकी से किया गया है। उन्हें उर्वरक इकाई के साथ-साथ प्राकृतिक उर्वरक बनाने का तरीका भी दिखाया गया। गौरतलब है कि हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र, देश में पहली इजराइल कृषि परियोजना है। संरक्षित खेती उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियां जैसे चेरी टमाटर, ककड़ी, बैंगन, मिर्च, रंग शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च आदि यहां पर सालभर उगाई जाती है। वे उच्च तकनीक वाले पॉलीहाउस, प्राकृतिक रूप से हवादार पॉलीहाउस, नियंत्रित जलवायु वाली वॉक-इन सुरंगों और सूक्ष्म सिंचाई के लिए प्रावधानों के साथ-साथ बेमौसम फसल की खेती और उच्च पैदावार के लिए ड्रिप इरीगेशन से खेती करते हैं। ब्रिक्स सीसीआई के महानिदेशक डॉ. बीबीएल मधुकर ने कहा,कृषक समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक पानी की उपलब्धता है। भारत-इजराइल कृषि परियोजना के तहत भारत में खेती बिरादरी को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसी नवीनतम तकनीकों को अपनाने में मदद करने के लिए विभिन्न राज्यों में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित किया गया था। ब्रिक्स सीसीआई के उपाध्यक्ष समीप शास्त्री ने कहा कि ब्रिक्स सीसीआई ने हमेशा ब्रिक्स एंड बियोंड ’दृष्टिकोण का पालन किया है। ये प्रतिनिधिमंडल भारत और इजरायल के एक-दूसरे के साथ मजबूत संबंधों का एक प्रतीक हैं। हम अपने युवाओं को अपने देश की प्रगति के लिए एक फोकस क्षेत्र के रूप में कृषि के साथ निवेश करने, समझने और संलग्न करने के लिए इस तरह के और अधिक यात्राओं का आयोजन करने की उम्मीद करते हैं। 23Feb2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें