मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

स्वच्छ पर्यटक के रूप में विकसित होगा चंडीगढ़ का रॉक गार्डन स्वच्छ

केंद्र सरकार ने देशभर में किया 2 स्थलों के चयन नई दिल्ली। केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आइकॉनिक (प्रतिष्ठित) धरोहरों, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को स्वच्छ पर्यटन स्थलों में बदलने के विजन के तीन चरण पूरे हो गये हैं। अब केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को के तहत स्वच्छ आइकॉनिक स्थल उपक्रम के चौथे चरण में देश के 12 प्रतिष्ठित आइकॉनिक स्थलों के चयन किया है, जिसमें चंडीगढ़ का चंडीगढ़ का रॉक गार्डन भी शामिल है। केंद्र्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ आइकॉनिक स्थल उपक्रम के चौथे चरण में चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के अलावा जिन पर्यटकों को प्रतिष्ठित आइकॉनिक स्थलों का चयन किया है, उनमें मध्य प्रदेश में सांची स्तूप, महाराष्ट में अजंता गुफाएं, राजस्थान में कुंभलगढ़ किला, जैसलमेर किला, जैसलमेर में रामदेवरा, तेलंगाना के हैदराबाद का गोलकुंडा किला, ओडिशा के कोणार्क में सूर्य मंदिर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील, उत्तर प्रदेश में आगरा का किला और पश्चिम बंगाल का कालीघाट मंदिर शामिल है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने सरकार की इस योजना का लक्ष्य बताते हुए कहा कि इन स्थलों और उनके आसपास स्वच्छता और सफाई के मानकों में सुधार कर यहां पहुंचने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और अनुभव प्रदान करना है। स्वच्छ आइकॉनिक स्थल योजना का उद्देश्य इन स्थानों पर स्वच्छता यानि साफ-सफाई के उच्च स्तर को हासिल करना है। जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और संबंधित राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र की सरकारों के सहयोग से इस परियोजना का संचालन किया जा रहा है। 26Feb-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें