सोमवार, 26 अप्रैल 2021

कई माह बाद बहाल हुआ अमृतसर-जंडियाला-ब्यास-सनेहवाल रेल मार्ग

सभी रद्द, निरस्त या मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेने तय मार्ग व समय से चलेगी हरिभूमि न्यूज.रोहतक। किसानों के आंदोलन के कारण पिछले कई माह से हरियाणा व पंजाब के रास्ते चलने वाली सभी रद्द, अल्पावधि, डायवर्ट की गई ट्रेनें अब अमृतसर-जंडियाला-ब्यास-सनेहवाल रेल खंड पर अपने निर्धारित मार्ग और समय पर चलाई जाएंगी। यह जानकारी गुरुवार की देर शाम को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कि अमृतसर-जंडियाला-ब्यास-सनेहवाल रेल खंड पर किसान आंदोलन की मंजूरी के बाद रेलवे ने सभी रद्द, अल्पावधि, डायवर्ट ट्रेनों को अपने निर्धारित मार्ग और समय से चलेगी, जिन्हें बहाल कर दिया गया है। ----ये ट्रेने थी कई माह से रद्द--- उत्तर रेलवे के अनुसार किसान आंदोलन के कारण रद्द चल रही ट्रेनों में दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनों में नांदेड़-अमृतसर एक्स. चंडीगढ़ से अमृतसर तक चल रही थी। इसी श्रेणी में इंदौर-अमृतसर एक्स.,कोरबा-अमृतसर एक्स. अंबाला से अंबाला-अमृतसर के बीच चलाई जा रही थी। ----मार्ग बदल कर चल रही थी 14 जोडी ट्रेने----- रेलवे के अनुसार मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, न्यूजलपाइगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-नवजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस स्पेशल, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था। जबकि अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें अमृतसर-तरनतारन-मटर के रास्ते चल रही थी। इनके अलावा जम्मूतवी-संभलपुर एक्सप्रेस स्पेशल को पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट के रास्ते चलाया जा रहा था। अब अमृतसर-जंडियाला-ब्यास-सनेहवाल रेल खंड पर सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। 12Mar-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें