मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

हरियाणा के रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एक मार्च विशेष रेलगाड़ियां राज्य के स्टेशनों पर रुककर चलेगी हरिभूमि न्यूज. रोहतक। रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक मार्च से कुछ और विशेष रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों में से तीन जोड़ी यानि जोधुपर-दिल्ली-जोधपुर, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोंा देवी कटड़ा और लखनऊ-चंडीगढ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेनें हरियाणा के विभिन्न शहरों के स्टेशनों पर ठहरकर चलेगी, जिससे हरियाणा के लोगों को रेल यात्रा करने की सुविधा मिल सकेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार एक मार्च से दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी को दिल्ली और जोधपुर के बीच शुरू किया जा रहा है। एक मार्च से जोधपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान करके जोधुपर-दिल्ली दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी अगले दिन सुबह 06.30 बजे दिल्ली पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 02 मार्च से प्रतिदिन दिल्ली से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी। दोनो दिशाओं में यह स्पेशल रेलगाड़ी गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर के बाद हरियाणा के रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू तथा गुडगाँव स्टेशनों पर भी दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ----चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन--- इसी प्रकार लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी एक मार्च से लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्था्न करके अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी। वापसी दिशा में चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 02 मार्च को चंडीगढ़ से सांय 05.15 बजे प्रस्थाहन करके अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी। रास्ते में दोनों दिशाओं में यह स्पेशल रेलगाड़ी हरियाणा के अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी के अलावा सहारनपुर, रूड़की, मौजम्मपुर नारायण, बासी किरतपुर, बिजनौर, हलदौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ----श्री माता वैष्णोंर देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल---- रेलवे के अनुसार अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोंे देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेचशल रेलगाड़ी दो मार्च से अहमदाबाद से प्रत्येेक रविवार को रात्रि 08.20 बजे प्रस्थारन करके तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे श्री माता वैष्णोंि देवी कटरा पहुँचेगी। वापसी दिशा में श्री माता वैष्णोंा देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पे0शल नौ मार्च से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से प्रत्येदक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्थासन करके दूसरे दिन रात्रि 10.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल के बाद रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा स्टेशनों के अलावा बठिंडा, फिरोजपुर, जलंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 24Feb-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें