सोमवार, 26 अप्रैल 2021

बजट: हरियाणा में मजबूत होगा बुनियादी ढांचा

सरकार ने बजट में खोले विकास के रास्ते हरिभूमि न्यूज.रोहतक। हरियाणा के वर्ष 2021-22 के बजट में सरकार ने राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इंफ्राटक्चर के लिए बजट आवंटन में अपना खजाना खोल दिया है। इसमें रेल, सड़क व हवाई परिवहन के अलावा पर्यटन के साथ कला व संस्कृति को भी प्रोत्साहन देने की घोषणाएं की गई हैं। ---5618 करोड़ से बनेगा हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर--- हरियाणा में रेल संपर्क को बढ़ाने और गैर-सेवारत क्षेत्रों में रेल अवसंरचना के संवर्धन के लिए 5618 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे 'हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर' को गति देने के लिए यह 122 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत दोहरी रेलवे लाइन सोहना-मानेसर-खरखौदा-दिल्ली को बाईपास करेगी और पलवल को हरसाना कलां से जोड़ेगी। यह लाइन डीएफसी के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करेगी और हरियाणा के औद्योगिक विकास में योगदान देगी। कुरुक्षेत्र शहर में 5.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रेलवे लाइन का कार्य सौंपा गया है, जिससे नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर पांच रेलवे क्रॉसिंग्स समाप्त होंगे। कैथल शहर के लिए 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की एक परियोजना तैयार की गई है और स्वीकृति के लिए रेल मंत्रालय को भेजी गई है। ---राष्ट्रीय राजमार्गो का विस्तार--- हरियाणा के बजट में सरकार ने सड़क एवं भवन निर्माण के लिए 2985 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। सरकार ने पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क के चारमार्गीय का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान करने का ऐलान किया है। इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवरहन द्वारा हिसार-तोशाम-बाढ़ड़ा-सतनाली-महेंद्रगढ़-रेवाड़ी सड़क को सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है। वहीं राखीगढ़ी ऐतिहासिक स्थल के साथ बेहतर संयोजिता प्रदान करने के लिए भारत सरकार को कैथल-जींद-हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और भारत माला परियोजना के तहत इस सड़क को चारमार्गीय बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं परिवहन क्षेत्र में अगले जून 2021 तक राज्य परिवहन में मैनुअल टिकट प्रणाली के स्थान पर ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम और जीपीएस सिस्टम शुरू किया जाएगा। 124 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। कैथल जींद हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करके 4 मार्गीय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलवा सरकार ने परिवहन विभाग के लिए 2408 करोड़ का आवंटन किया है। ---नौ ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान खुलेंगे--- सरकार ने बजट में भारी मोटर वाहन चलाने के लिए आवेदकों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए कैथल, बहादुरगढ़ और रोहतक में तीन ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान संचालित किए गए हैं। फरीदाबाद, नूंह, भिवानी, करनाल, रेवाड़ी, सोनीपत, जींद, पलवल और यमुनानगर में नौ और ऐसे संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, गुरुग्राम में एक क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। ---वाहनों फिटनेस केंद्रों का ऐलान--- रोहतक जिले के कन्हेली गांव में पहले से ही एक निरीक्षण और प्रमाणन केंद्र कार्यरत है। यह केंद्र जींद, रोहतक, पानीपत, सोनीपत और झज्जर जिलों के परिवहन वाहनों की फिटनेस आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। इस तरह के 6 और केंद्र अंबाला, करनाल, हिसार, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। मसूदपुर, खेड़ी लोहचब और धर्म खेड़ी में तीन नए हर्बल पार्क बनेंगे। ---हिसार एयरर्ग्ट हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग की सुविधा--- मनोहरलाल ने कहा कि भिवानी में एक अन्य फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने की योजना है। 2021-22 में चार हवाई अड्डों हिसार, पिंजौर, करनाल और नारनौल में नाइट लैंडिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। ---पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा--- हरियाणा के बजट में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 113 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत राज्य सरकार जिला भिवानी के लोहारू किला और तिगड़ाना (हड़प्पा स्थल), जिला फतेहाबाद में कर्णकोट (भट्टू), जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ में रानी की छत्तरी, जिला नूंह में पुराना तहसील भवन नूंह, मकबरा परिसर तावडू और चुहीमल की छत्तरी, जिला जींद में किला जफरगढ़, जिला झज्जर में दुजाना में लाल मस्जिद और बाघवाली कोठी, जिला कैथल में कैथल किला को पंजाब पुरातन ऐतिहासिक स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के अंतर्गत राज्य के संरक्षण में लेगी। सरकार ने इसके अलावा पुरातत्व व अभिलेखागार को 143 करोड़ तथा कला व संस्कृति के लिए 19 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान किया गया है। इस क्षेत्र में राखीगढ़ी में विवेचन केंद्र के स्थल संग्रहालय का निर्माण कार्य जारी है। फतेहाबाद में कर्णकोट के पूर्व-हड़प्पा स्थल पर स्थल संग्रहालय स्थापित करने की परियोजना शुरू की गई है। पंचकूला में राज्य पुरातत्व संग्रहालय स्थापित किया जा रहा है। ---विकसित होगा दिव्य कुरुक्षेत्र--- केंद्रीय पर्यटन मत्रांलय के सहयोग से तीर्थस्थलों का जीर्णोद्धार एवं आध्यात्मिक संवर्धन अभियान के तहत कुरुक्षेत्र में कृष्णा सर्किट, रेवाड़ी-महेंद्रगढ़-माधौगढ़-नारनौल हेरिटेज सर्किट, पंचकूला में श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा एवं माता मनसा देवी मंदिर और आदि-बद्री को विकसित किया जाएगा। हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र जिले में 134 स्थलों के साथ 40 कोस में दिव्य कुरुक्षेत्र विकसित करेगी। इस प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड विकसित करेगा। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा गया है। ---विकसित होंगे दो फिल्म सिटी--- सरकार का सिनेमा जगत को प्रोत्साहित करने और राज्यभर में फिल्म बनाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। हरियाणा में मनोरम, ऐतिहासिक स्थल हैं। सरकार का पिंजौर और गुरुग्राम को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। एक ही संस्थान में केजी से पीजी तक शिक्षा प्रदान करने की योजना है। एकीकृत विमानन हब की स्थापना के लिए मौजूदा हवाई पट्टी के साथ लगती 4200 एकड़ भूमि की व्यवस्था। इसके लिए भूमि हस्तांतरण बढ़ाकर 7200 करोड़ रुपये किया जाएगा। ---मानेसर के निकट ग्लोबल सिटी---- मानेसर के निकट एक ग्लोबल सिटी विकसित कर रहे हैं जोकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट होगी। पट्टे पर दी गई दुकानों और दूसरी परिसंपत्तियों, जो 20 वर्ष या इससे अधिक समय से पट्टेदार के स्वामित्व में हैं, उनकी बिक्री के लिए एक नीति प्रस्तावित की गई है। इससे शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति बढ़ेगी। पंचकूला, हिसार, कुरुक्षेत्र में आइएएस व एचसीएस काडर के पालिका आयुक्त के पद सृजित किए गए हैं। ---औद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप--- मनोहरलाल ने कहा कि सोनीपत में खरखौदा के निकट लगभग 3,300 एकड़ भूमि पर एक अत्याधुनिक औद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप और सोहना में लगभग 1400 एकड़ भूमि पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित किए जा रहे हैं। ये टाउनशिप गुरुग्राम-सोहना-अलवर राजमार्ग को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे के निकट होंगे। नंगल चौधरी, नारनौल में 886.78 एकड़ क्षेत्र पर 4000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक इंटीग्रेटिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को पीपीपी मोड में उत्तर भारत के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें माल की आवाजाही के समय को 14 दिन से कम करके 14 घंटे करने की क्षमता है। ---सिरसा, यमुनानगर व कैथल को मिले मेडिकल कालेज--- हरियाणा के बजट में यमुनानगर, कैथल और सिरसा जिलों में मेडिकल कालेज स्थापित करने का ऐलान किया गया। सरकार ने कहा कि हर सिविल अस्पताल में न्यूनतम 200 बेड उपलब्ध होंगे। उन्होंधने कहा कि पांच लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। वहीं प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे। ---सरस्वाती नदी पुनरोद्धार योजना---- सीएम ने बजट भाषण में कहा कि सरस्वती नदी के पुनरोद्धार के लिए मानसून के दौरान 1680 हेक्टेयर मीटर की शुद्ध गतिशील भंडारण क्षमता के साथ आदीबद्री बांध, सोम सरस्वती बैराज और सोम सरस्वती जलाशय के निर्माण की परियोजना तैयार की जा रही है। पांवटा साहिब से कलेसर तक यमुना नदी के प्रवाह क्षेत्र पर हथनीकुंड बैराज की अपस्ट्रीम में एक बांध बनाने का प्रस्ताव है। 13Mar-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें