सोमवार, 26 अप्रैल 2021

चंडीगढ़ से अम्बाला छावनी के बीच 130 किमी गति से दौड़ेगी ट्रेन

सोमवार को किया गया ट्रायल-रन, उरे महाप्रबंधक ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया निरीक्षण हरिभूमि न्यूज.रोहतक। भारतीय रेलवे की ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत सोमवार को चंड़ीगढ़ और अंबाला छावनी के बीच रेलवे ट्रेक की क्षमता का आकलन करने के लिए 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति का ट्रायल-रन किया गया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस ट्रायल-रन के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां यात्री सुविधाओं और यार्ड का भी निरीक्षण किया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिाकरी दीपक कुमार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने आज अम्ब अंदौरा-चंडीगढ़ रेल सेक्शन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान चंडीगढ़ से अम्बाला छावनी के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के ट्रायल-रन के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक गंगल ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ यार्ड में प्वाइंट संख्या 129-बी के अलावा यहां एसएंडटी, डब्ल्यूएसओ क्लास रूम, पावर केबिन, रनिंग रूम, लॉबी, सर्कुलेटिंग एरिया और मेन पोर्च का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कार्मिक विभाग द्वारा लगाए गए एचआरएमएस और आरईएसएस क्योस्क का उदघाटन और एचआरएमएस पुस्तिका का वितरण किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के निकट वीआईपी लाउंज में स्टेशन रि-लोकेशन प्लान पर चर्चा की। वहीं गंगल ने अम्बाला स्टेशन पर रेलवे यूनियनों और एसोसिएशनों तथा रेलयात्रियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के सोमवार को अम्ब अंदौरा-चंडीगढ़ रेल सेक्शन के निरीक्षण करने के अभियान के दौरान उनके साथ अम्बाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जी.एम.सिंह तथा मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। ------------------ महाप्रबंधक ने अपने अगले पडाव पर महाप्रबंधक ने ऊना हिमाचल और नंगलडैम स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैरिज एंव वैगन डिपो, रनिंग रूम, रेलवे कालोनी, सहायक स्टेशन मास्टर कार्यालय और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नवनीकरण किए गए प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया। नंगलडैम से प्रस्थान के बाद महाप्रबंधक ने नंगलडैम-आनंदपुर साहिब के बीच 96/5-4 किलोमीटर पर कर्मचारी युक्त समपार संख्या सी-79 का निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने आनंदपुर साहिब 84/01-83/17 और एसईजैड नं0-17 किलोमीटर पर प्वाइंट संख्या के-4 पर स्टेशन यार्ड का और इसके सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया । इसके बाद भरतगढ़ और घनौली के बीच 60/04-59/11 किलोमीटर पर पुल संख्या 140 का निरीक्षण किया। अगले पड़ाव रूप नगर स्टेशन पर महाप्रबंधक ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने 34/11-3 किलोमीटर पर घुमाव संख्या 12 और उस के बाद मियांपुर कुराली के बीच 34/04-02 किलोमीटर पर गैंग नम्बर 5 (1+1+15) का निरीक्षण किया और कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों के लाभ के जारी पुस्तिका का वितरण किया । अगले पड़ाव स्टेशन साहबज़ादा अजीत सिंह नगर पर महाप्रबंधक ने स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, यूएसएफडी और स्मॉल ट्रैक मशीन का निरीक्षण किया। 09Mar-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें