सोमवार, 26 अप्रैल 2021

कृषि बजट: किसानों की आय बढ़ाने की परिकल्पना

किसानों के लिए की गई कई घोषणाएं रोहतक। हरियाणा के बजट में सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान 2998 करोड़ रुपये के आंवटन का प्रावधान किया है। वित्तमंत्री के तौर पर बजट भाषण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था का आधार है। सरकार उसी के लिए किसानों के लिए ज्यादा से ज्चाद सुविधाएं देने का काम कर रही है। इसी दिशा में बजट में उन्होंने किसान मित्र योजना शुरू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत किसानों को कई सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। इस योजना में विभिन्न बैंकों की साझेदारी में राज्य में 1000 किसान एटीएम स्थापित करने की परिकल्पना की गई है। कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए 5081 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार ने पशुपालन डेयरी के लिए 1225 करोड़ रुपये और मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए 125 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए ही एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन करने का प्रस्ताव किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने बजट में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा की। वहीं घर घर जाकर मृदा जांच करने की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा बागवानी के लिए 498 करोड़ रुपये का आवंटन करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत ही बजट में सोनीपत में बागवानी मंडी स्थापित करने का भी ऐलान किया। ---बायो गैस व बायो मास प्लांलट स्थापित होंगे--- फसल अवेशेषों के उपयोग के लिए हरियाणा में पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से 100 कंप्रेस्ड बायो गैस तथा बायो मास प्लांट स्थापित होंगे। वर्ष 2021-22 में धान के अधीन क्षेत्र का क्षेत्रफल दो लाख एकड़ कम करने की योजना है। जीरो बजट खेती पद्धति के तहत हरियाणा में तीन साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर करने की योजना है। ----किसान मित्र योजना शुरू होगी--- उन्हों ने हरियाणा में किसान मित्र योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंजने कहा कि बैंकों की साझेदारी से राज्य में एक हजार किसान एटीएम स्थापित करने की परिकल्पना तैयार की गई है। कानूनी सहायता योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को अदालतों में संपत्ति, कृषि, भूमि, किराया और आरक्षण से संबंधित मामलों की पैरवी के लिए अब 11000 की जगह मिलेंगे 22000 रुपये मिलेंगे। हरियाणा सरकार के पैकेज्ड उत्पादों की बिक्री के लिए 22 जिलों में दो हजार रिटेल आउटलेट खोलने की योजना है। भंडारण गृहों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। ---हर खेत-स्वस्थ्य खेत योजना--- बजट में सीएम ने 'हर खेत-स्वस्थ खेत योजना' शुरू करने की घोषणा की। इस अभियान के तहत मृदा स्वास्थ्य और मृदा की गुणवत्ता के आधार पर फसल चयन की सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया जाएगा। अप्रैल 2021 से प्रत्येक एकड़ के मृदा नमूनों के संग्रहण और जांच का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा। अगले तीन सालों में राज्य के पूरे क्षेत्र को कवर करने की योजना है। हरियाणा के स्कूलों, कालेजों, तकनीकी विश्वरविद्यालयों व संस्थानों में 125 मृदा जांच प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी। 2021-22 में कम से कम एक लाख एकड़ भूमि सुधार का प्रस्ताव है कि मार्च 2022 तक एक हजार किसान उत्पादक संगठन स्थापित होंगे। ----आम, अमरूद सहित सिट्रस फलों पर सब्सिडी बढ़ाई---- मुख्यिमंत्री ने कहा कि आम, अमरूद और सिट्रस फलों के बागों पर सब्सिडी की सीमा 16 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की गई है। उन्होंनने कहा कि अमरूद के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना है। 70 लाख पशुधन के लिए पंडितम दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना होगी। ----फसल अवशेष प्रबंधन पर अभियान---- इस बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए एक अभियान शुरू किया है। किसानों को सब्सिडी के आधार पर 10,042 मशीनें प्रदान की गईं और 1,345 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से 29,950 करोड़ 2020-21 के दरम्यान खरीद एमएसपी के आधार पर की। अन्य हितधारकों के लिए 1800 करोड़ रु. दिए। रबी सीजन में यानी कि 2021-22 में गेहूं का लगभग 81.00 लाख मीट्रिक टन और सरसों का 7 लाख मीट्रिक टन और बाजरा की 7 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होगी। 13Mar-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें