रविवार, 6 जून 2021

हरियाणवी महिलाओं के दम पर मुक्केबाजी चमका भारत

दुबई में भारत के लिए बटोरे स्वर्ण पदक समेत दस पदक हरिभूमि न्यूज.रोहतक। दुबई मे चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों के दल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने पंच से भारत के लिए दस पदक हासिल किये हैं। दस सदस्यीय महिला दल में छह मुक्केबाज हरियाणा की रही, जिनमें भारत के लिए पूजा बोहरा ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जिन्होंने थाईलैंड में भी स्वर्ण पदक हासिल करके हरियाणा का ही नहीं भारतवर्ष को गौरवान्वित किया था। भारतीय महिला दल को अपना दम दिखाकर पदक हासिल करने पर चौतरफा बधाई मिल रही है। हरियाणा के भिवानी की मुक्केबाज पूजा बोहरा ने 75 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया, तो वहीं 81 किग्रा से अधिक भार में पलवल की अनुपमा कुंडू ने रजत पदक लिया। रोहतक की मोनिका ने 48 किग्रा, भिवानी की साक्षी ढांडा ने 54 किग्रा और जैस्मीन लंबोरिया ने 57 किग्रा तथा हिसार की स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा भार वर्ग में शानदार पंच का प्रदर्शन करते हुए भारत को कांस्य पदक दिलाये। वहीं मणिपुर की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने 51 किग्रा और असम की लालूबुतशी ने 64 किग्रा भार में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को रजत पदक दिलाए। पंजाब की सिमरनजीत कौर ने 60 किग्रा भार और असम की लवलिना ने 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर भारत के लिए अपना दम दिखाया। भारतीय महिला मुक्केबाजों को दुबई में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए पदक हासिल करने पर भारतीय मुक्केबाजी संघ और व हरियाणा मुक्केबाजी संघ द्वारा बधाई दी गई है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने भारतीय महिला मुक्केबाजों को शानदार प्रदर्शन और उनके प्रशिक्षकों की मेहनत से पदक हासिल करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने खासकर भारत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भिवानी की पूजा बोहरा समेत हरियाणा की महिला मुक्केबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन से निकले पदकों से भारत ही नहीं, बल्कि हरियाणा भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ------------------ गुलशन पांचाल ने दी बधाई---- हरियाणा की महिला बॉक्सरों के प्रदर्शन की बदौलत दुबई में चल रही बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को दस पदक मिले हैं। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के रेपरी एंड जजिंग कमीशन के चेयरमैन गुलशन पांचाल ने हरियाणा की सभी छह मुक्केबाजों समेत भारतीय महिला मुक्केबाजी में भारत के हिस्से में आए दस पदकों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन पदको के लिए इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोचों की भी अहम भूमिका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रशिक्षक बेहतर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाते रहेंगे, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जीत में हरियाणा हिस्सेदार बनता रहे। -------------------------- हरियाणा के बढ़ते कदम: सांगवान---- पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजकुमार सांगवान दुबई में एशियिन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की सभी छह महिला बॉक्सरों द्वारा पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाड़यों का प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि खेल जगत में हरियाणा के कदम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद एक समारोह में इन पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सांगवान ने रोहतक के अमित पंघाल व संजीत सगरोह को भी शुभकामनाएं दी। ------------------------- हरियाणा की बढ़ी हिस्सेदारी---- हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलोत ने सभी महिला मुक्केबाजों को पदक हासिल करने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के नाम को गौरवान्वित करती रहेंगी। भारत को महिला मुक्केबाजी में मिले दस पदकों में से छह में हरियाणा के हिस्सेदार बनने पर खुशी जाहिर की। इसके लिए खिलाड़ियों के साथ उन्होंने प्रशिक्षकों को भी बधाई दी है। ------------------------------ पूजा ने बढ़ाया हरियाणा का मान--- भारतीय महिला मुक्केबाजों को दुबई में चल रही बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल करने पर बधाई देते हुए मेवात बॉक्सिंग संघ के प्रधान यशवीर राघव ने कहा कि भिवानी की पूजा बोहरा ने स्वर्ण पदक झटककर भारत को ही नहीं हरियाणा का भी मान बढ़ाया है। हरियाणा की अन्य पांचों महिला बॉक्सरों ने भी पदक जीते हैं। इसके लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ और बॉक्सिंग कोच भी बधाई के पात्र हैं। ------------------------------------- स्वर्ण पदक के लिए हरियाणा योगदान--- कैथल जिजा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष विजय ढुल ने दुबई चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला बॉक्सरों द्वारा पदक हासिल करने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे बढ़कर हरियाणा के लिए कोई खुशी नहीं हो सकती है, कि भारतीय महिलाओं को मुक्केबाजी में मिले दस पदकों में छह हरियाणा की खिलाड़ियों ने हासिल किये हैं। वहीं हरियाणा के लिए यह भी गौरव का विषय है कि भारत के लिए पूजा को मिले स्वर्ण पदक में हरियाणा का योगदान रहा। 01June-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें