रविवार, 6 जून 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण पर काबू करने पर फोकस

अधिकारी लगातार सुविधाओं का ले रहे हैं जायजा हरिभूमि न्यूज.रोहतक। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को काबू करने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने और निगरानी करने में जुटा हुआ है। इसके लिए अधिकारियों के दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों मे भम्रण भी कर रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीमें लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके वहां बनाए गये कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करके कोरोना मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लेने में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी गांव में लोगों को जागरूक करके कोरोना बचाव के उपायों की जानकारी देकर उन्हें सतर्कता बरतने का संदेश भी दे रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर ने गांव मदीना, अजायब, निंदाना व भराण का दौरा किया, जहां उन्होंने इन गांवो में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर वहां बनाए गये कोरोना केयर सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांवों में वहां के निवर्तमान सरपंचों, नम्बरदारों व जनसाधारण से बातचीत करके प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कोरोना के बचाव के लिए सभी तरह के उपाय करने की अपील की। इस दल ने इन केंद्रों पर उपलब्ध स्वास्य एवं अन्य सुविधाओं के अलावा आशा कार्यकर्ताओं, निवर्तमान सरपंचों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मास्क भी उपलब्ध कराए। ---------------------- ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलिवरी----- रोहतक। जिले में घरों में पृथकवास में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने की व्यवस्था के तहत अब तक 594 ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलिवरी की गई है। जिला प्रशासन की व्यवस्था में जुटी जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल के अनुसार जिले में ऐसे होम आईसोलेट मरीजों को मुहैया कराई गई 594 ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलिवरी में बुधवार को 31 ऐसे मरीज शामिल रहे, जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलिवरी रैडक्रास सोसायटी व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी की इस व्यवस्था में सती भाई सांई दास सेवादल रोहतक तथा हरिओम सेवादल रोहतक द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। 27May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें