रविवार, 27 जून 2021

अस्पतालो में घटने लगी कोरोना मरीजों की संख्या

ऑक्सीजन बेड़ो पर रह गये केवल 212 मरीज पिछले 24 घंटे में 61 कोरोना मरीज हुए ठीक एक दिन में कोरोना के आए 21 नए मामले, दो ने गंवाई जान हरिभूमि न्यूज.रोहतक। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। अस्पतालों में फिलहाल 215 मरीज उपचाराधीन मरीज रह गये हैं, जिनमें 212 मरीज ऑक्सीजन बेडो पर रह गये हैं। पिछले 24 घंटे में 61 मरीज कोरोना वायरस को मात देने के बाद ठीक हुए है। जबकि जिले में इस दौरान 21 नए मामले सामने आए, तो वहीं दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24,431 हो गई है, जिसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर में 95.48 प्रतिशत हो गई है। इनमें पिछले 24 घंटे में 61 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं। इसी प्रकार जिले में इस दौरान 21 लोग और पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 25,587 हो गई है। जिले में ताजा आंकड़ो के अनुसार केवल दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जिसके कारण जिले में अब तक कोरोना की वजह से 516 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए जो आंकड़े जारी किये हैं उसके अनुसार जिले में अब तक 440299 लोगों की जांच के बाद नमूने लिए गये, जिनमें से पर रखा गया, जिनमें 414109 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। को को कोविड-19 के 1232 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। आंकड़ो के मुताबिक कोरोना संक्रमण की कम होती रफ्तार के कारण जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 215 रह गई है, जिनमें 212 मरीज ऑक्सीजन बेड पर उपचाराधीन है। हालांकि होम आईसोलेट मरीजों का भी इलाज चल रहा है, जिसके कारण मजिले में संक्रमितों की संख्या 640 रह गई है। -----मरीजों को सुविधाओं की कमी नहीं---- जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जिले में जिस अस्पताल में संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं, वहां उनके इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं और संसाधन पर्याप्त संख्या में हैं। मसलन ऑक्सीजन और बेडों की कोई कमी नहीं है। प्रशासन के मुताबिक जिले के अस्पतालों में मौजूद अधिकृत आईसीयू बेड 376 में से 129 मरीजों का आईसीयू ऑक्सीजन बेड पर इलाज चल रहा है, एक दिन में ऐसे इलाजरत दस मरीज ठीक हुए हैं। आईसीयू बेड के अलावा 812 ऑक्सीजन बेड में से केवल 83 बेड पर ही उपचाराधीन मरीज रह गये हैं। इसी प्रकार अधिकृत वेंटिलेटर 200 में से 86 पर उपाराधीन मरीज हैं। इसी प्रकार जिले में 108 नोन ऑक्सीजन बेड अधिकृत है, जिनमें से केवल तीन पर मरीजो का इलाज हो रहा है। ------पीजीआई में पर्याप्त ऑक्सीजन---- जिला प्रशासन ने बताया कि रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में 24 घंटे, ह्रदय नीलायम हर्ट लंग एंड वास्कुलर इंस्टीट्यूट में 100 घंटे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी में 80 घंटे, कलानौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे, मान अस्पताल व मदीना सीएचसी में 12 घंटे तथा कायनोस अस्पताल, सिविल अस्पताल व ऑस्कर सुपर स्पैशलिटी ट्रामा सेंटर में 10-10 घंटे के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध है। जिले में कोरोना अस्पतालो के रूप में 13 अस्पतालों मे सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। ------------- आज 22 मरीजो ऑक्सीजन की होम डिलीवरी---- रोहतक। जिले में रह गये कुल संक्रमितों मे से अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों के अलावा बाकी अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं। ऐसे मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी कराई जा रही है। गुरुवार को ऐसे मरीजों के लिए 22 ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी की गई। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रास सोसाइटी और उनके साथ इस कार्य में सहयोग कर रहे सती भाई सांई दास सेवादल रोहतक तथा हरिओम सेवादल रोहतक के माध्यम से अब तक 782 ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी कराई जा चुकी है। ----------- जिले में 3610 का टीकाकरण--- रोहतक। जिले में गुरुवार को 3610 लोगों को कोरोना बचाव के लिए वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक कोरोना वैक्सीन 2,24,488 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस टीकाकरण में हेल्थ केयर वर्कर को 19214, फ्रंटलाइन वर्कर को 10771 टीके लगाए गये। जबकि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग में 30172 डोज दी गई। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 76598 तथा 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 88271 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान के अनुसार गुरुवार को कोविशिल्ड की 2550 तथा को-वैक्सीन की 1060 टीके लगाए गये। ------------- बचाव के साथ पीये हुक्का--- रोहतक। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में गांवों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने गांव कटवाड़ा, खिड़वाली व जसिया का दौरा करके ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को हुक्का पीने और ताश आदि खेलने में झुंड न बनाने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के प्रति सावधानी बरतने से ही सुरक्षित रहा जा सक है। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों को ऐसे समय मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने का कहा। उन्होंने जन सेवा संस्थान का भी दौरा करके वहां टीकाकरण का निरीक्षण भी किया। 04June-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें