रविवार, 27 जून 2021

हरियाणा के नौ मुक्केबाजों ने दिखाया अपना दम

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का अब तक का रिकार्ड प्रदर्शन हरिभूमि न्यूज.रोहतक। भारतीय मुक्केबाजों ने एशियन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदकों समेत 15 पदक हासिल करके अब तक का रिकार्ड प्रदर्शन किया है। भारत के लिए बटोरे गये दोनों स्वर्ण पदकों समेत नौ पदक हरियाणा के मुक्केबाजों के नाम रहे। दुबई में इस चैंपियनशिप में दस महिलाओं समेत 20 सदस्य भारतीय मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया, जिनमें से सभी महिलाओं ने जबरदस्त पंच का दम दिखाते हुए दस पदक जीते, जबकि पुरुष वर्ग के पांच खिलाड़ियों ने अपने मुक्कों से पांच पदक भारत के लिए निकाले। भारत के इन 15 पदकों में दो स्वर्ण पदकों को हरियाणा में रोहतक के संजीत सगरोहा ने 91 किग्रा भार और भिवानी की पूजा बोहरा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए झटका। जबकि भारत को मिले पांच रजत पदकों में रोहतक के अमित पंघाल ने 52 किग्रा और पलवल की अनुपमा कुंडू ने 81 किग्रा से अधिक भार के मुकाबले में हासिल कर योगदान दिया। इसके अलावा भारत के लिए मिले आठ कांस्य पदकों में भी पांच पदकों का योगदान कर हरियाणा प्रमुख हिस्सेदार बना। ये पांच कांस्य पदक हिसार के विकास कृष्णा के महिला मुक्केबाजों रोहतक की मोनिका, भिवानी की साक्षी ढांडा और जैस्मीन लंबोरिया तथा हिसार की स्वीटी बुरा ने अपने प्रदर्शन की बदौलत हासिल किये। ----------*हरियाणा ने बढ़ाई भारत की शान: अनिल मान*----------- अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अनिल मान ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों द्वारा भारत के लिए बटोरे गये पदकों के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है। खासतौर से इन 15 पदकों में नौ पदकों की हिस्सेदारी को हरियाणा के पुरुष और महिला मुक्केबाजों ने बढ़ाकर हरियाणा को गौरवान्वित करने पर अनिल मान ने कहा कि भारतीय दल में हरियाणा के मुक्केबाजों ने जिस प्रकार प्रदर्शन किया है। सबसे बड़ी बात है कि भारत के हिस्से में जो दो स्वर्ण पदक आए हैं वह भी हरियाणा के मुक्केबाजों के पंच से निकले हैं। वह इस बात का संकेत है कि खेल जगत में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। मान ने उम्मीद जताई है कि भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करके भारत के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। -------------- *बॉक्सिंग संघों ने दी शुभकामनाएं*---- एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों के प्रदर्शन और रिकार्ड पदक लेकर भारत को गौरवान्वित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को भारतीय बॉक्सिंग फैडरेशन के अलावा हरियाणा बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय मुक्केबाजों द्वारा दुबई में जबरदस्त प्रदर्शन से रिकार्ड पदक लेकर भारत को गौरवान्वित करने पर हरियाणा मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने इस बात पर खुशी जताई कि दुबई में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे भागीदारी करने गये 20 में से 15 मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन करके भारत के लिए दो स्वर्ण पदक समेत 15 पदक लेकर अब तक का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने इस रिकार्ड में छह महिलाओं समेत नौ हरियाणवी मुक्केबाजों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि अभिभावकों और प्रशिक्षकों के प्रयासों द्वारा जिस प्रकार से प्रतिभाओं को तैयार जा रहा है, उसी का परिणाम है कि भारतीय रिकार्ड में हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ हिस्सेदारी है, जिसे भविष्य में और भी बढ़ाने के प्रयास जारी रहेंगे। 02June-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें