रविवार, 6 जून 2021

शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण

उपायुक्त ने अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के साथ करने के दिये निर्देश हरिभूमि न्यूज.रोहतक। जिले में अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के साथ ही अब उन शिक्षकों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा, जो फील्ड में तैनात हैं। जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने गुरुवार को यह निर्देश 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण विषय को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये। उन्होंने इस बैठक में अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के साथ-साथ फील्ड में तैनात अध्यापको का भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला ने बताया कि सरकार ने विभिन्न विभागों के ग्रुप को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने के निर्देश दिए हैं और 20 प्रतिशत डोज इन्हीं श्रेणी के लोगों के लिए आवंटित भी की गई है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस संदर्भ में अपने विवेक अनुसार निर्णय लें और जिन विभागों के लिए 20 प्रतिशत का आवंटन किया गया है, उनमें यह देखना जरुरी होगा, कि कौन-कौन सी श्रेणी को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाना जरूरी है। उसी के अनुसार यह टीकाकरण किया जाना चाहिए। इन विभागों में जनस्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, हैफेड, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, वेयर हाऊसिंग, न्याय पालिका, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्थानीय शहरी निकाय निर्वाचित सदस्य, शिक्षा विभाग, परिवहन, हरियाणा के सिविल सैकेटरी, कारागार में तैनात के स्टाफ के परिजन, सूचना जनसम्पर्क एवं मीडिया प्रतिनिधि, जल सेवाएं, बिजली विभाग, पशुपालन, कॉपरेटिव सोसायटी, कृषि विभाग इत्यादि शामिल है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को मौके पर ही टीका लगाने की सुविधा प्रदान की गई है, ऐसे सभी पात्र लोग स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण साइट्स पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी विमलेश कुमारी व डीडीपीओ नरेंद्र धनखड़ आदि मौजूद थे। ------------------------ आयुर्वेद परामर्श सुविधा शुरू----- रोहतक। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड मरीजों के लिए टेलीमेडिशन आयुर्वेद परामर्श सुविधा शुरू की गई है। इस सेवा पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक परामर्श लिया जा सकता है। इस सेवा की हेल्पलाइन 85588-93911 एवं 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कोविड-19 से सतर्क रहे-डरे नहीं। इस संबन्ध में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा इस परामर्श सुविधा पर आमतौर पर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाये, आयुष काढा तैयार करने का तरीका तथा आयुष किट के बारे में जानकारी इत्यादि जैसे सवाल पूछे जा रहे है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा चिकित्सीय परामर्श के बारे में दिशा-निर्देशा जारी किये गये है। खांसी, बुखार या अन्य कोई लक्षण पाये जाने पर कोरोना टैस्ट करवाएं। आयुष क्वाथ (दालचीनी, सौंठ, कालीमिर्च तथा तुलसी) का काढा पीए। हल्दी वाला दूध व गर्म पानी का सेवन करें तथा पुदीने की भाप लें। इसके अलावा नियमित व्यायाम व योग करने जैसे टेमीमेडिशन पर सुझाव प्राप्त कर कोविड से अपना बचाव किया जा सकता है। ----टेलीमेडिशन परामर्श सेवा ------ उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा टेलीमेडिशन परामर्श सेवा शुरू की गई है, जो सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध है। यह सेवा नियंत्रण कक्ष की हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर उपलब्ध है। कोविड-19 मरीज इस सेवा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टरों से परामर्श ले सकते है। कोरोना वायरस के कम लक्षण वाले मरीज अस्पताल में जाने की बजाये इस हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श लें। ------------ मैक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त दो कालोनी--- जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने स्थानीय आदर्श नगर एवं शिवाजी कॉलोनी में घोषित किये गये मैक्रो कंटेनमेंट जोन में निर्धारित अवधि के उपरांत कोरोना संक्रमण में कमी के मद्देनजर इन क्षेत्रों को डी-नोटिफाई करने के आदेश जारी किये है। रोहतक के उपमंडलाधीश के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ये आदेश जारी किये गये है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति ठीक हो गये है तथा संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। 21May-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें