बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

हरियाणा में हर मतदान केंद्र पर होगा पर्यवेक्षक


चुनाव आयोग की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी
ओ.पी. पाल
. नई दिल्ली।
हरियाणा में आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली है, जहां निष्पक्ष और बिना विघ्न के चुनाव कराने की दिशा में चुनाव आयोग ने हरेक मतदान केंद्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा, जिसके लिए राज्य में 16357 मतदान केंद्र बनाए गये हैं, जिनके लिए 16357 ही सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। हालांकि राज्य में जारी चुनाव प्रक्रिया के लिए 46 सामान्य पर्यवेक्षक, जिला स्तर पर 21 व्यय पर्यवेक्षकों के अलावा पांच पुलिस पर्यवेक्षक और दस जागरूकता पर्यवेक्षकों की पहले ही नियुक्तियां की जा चुकी है, जो चुनाव आचार संहिता के तहत राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों पर कड़ी नजरें रखे हुए हैं। समूचे राज्य में करीब 70 हजार मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा। आयोग ने मतदान कराने के लिए 24 हजार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ 18320 कंट्रोन यूनिटों का इंतजाम किया है।
सभी सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की जंग
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1351 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके लिए कुल एक करोड़ 63 लाख 18 हजार 577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 87,37,116 पुरुष, 74,79,439 महिलाओं के अलावा 102022 सेवारत कर्मचारी और 12 प्रवासी भारतीय शामिल हैं। जहां तक प्रत्याशियों का सवाल है उनमें 109 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी 90 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि इनेलो 88, बसपा 87, हजकां 65 सीपीएम 17, सीपीआई 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अन्य छोटे दलों के 297 प्रत्याशियों के अलावा सर्वाधिक 603 प्रत्याशी निर्दलीय रूप से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भिवानी में सर्वाधिक प्रत्याशी
हरियाणा में भिवानी विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां सर्वाधिक 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 30 विधानसभा सीटों पर 15 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे कम सात-सात उम्मीदवार शाहबाद और नूहं विधानसभा पर चुनाव मैदान में हैं। मतदाताओं के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र बादशाहपुर है जहां सर्वाधिक 316567 मतदाता हैं, जबकि सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र नारनौल है जहां 126804 मतदाता हैं।
वोटरों में भारी बुजुर्ग महिलाएं
हरियाणा में वर्ष 2011 की जनगणना की रिपोर्ट पर गौर करें तो राज्य में प्रति 1000 पुरुष के मुकाबले 879 महिलाएं हैं। इसके बावजूद 70 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या कहीं ज्यादा है। जबकि 70 से 79 आयु वर्ग के कुल 601,971 मतदाताओं में 293,191 पुरुष और 308,780 महिलाएं बुजुर्ग वोटरों के रूप में हैं यानि पुरुषों के मुकाबले बुजुर्ग महिला वोटरों की संख्या 15,589 ज्यादा है। इसके अलावा 80 वर्ष और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 3,39,477 में भी 1,46,365 पुरुष और 1,93,112 महिलाएं हैं। यानि इस बुजुर्ग वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले 46,747 अधिक है। जबकि 70 से 79 आयुवर्ग की महिलाओं में 15,589 महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।
08Oct-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें