मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

विरासत की जद मेें एक ओर बंगले पर बवाल!

रास सांसद नीरज शेखर को आवास खाली करने का नोटिस
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के पुत्र चौधरी अजित सिंह से 12 तुगलक रोड खाली होने के बाद अब पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर के पुत्र नीरज शेखर के तीन साउथ एवेन्यू लेन वाले सरकारी बंगले को खाली कराने का मामला विरासत का मुद्दे में शामिल हो
गया है। सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को उस बंगले को खाली करने के लिए नोटिस देने वाली केंद्र सरकार अब सपा व कांग्रेस के निशाने पर है जिस पर चन्द्र शेखर की विरासत को खत्म करने का आरोप मंढना शुरू हो गया है।
दरअसल सोमवार को सपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को सरकारी आवास खाली कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिये गये नोटिस पर उच्च सदन में हंगामा हुआ। यह मामला सपा सांसद जया बच्चन ने उठाया और तर्क दिया कि दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके नीरज शेखर अब उच्च सदन के सदस्य हैं, इसलिए उन्हें अधिकारिक सरकारी आवास खाली कराने के लिए नोटिस देने को औचित्य नहीं है। इस मुद्दे पर सपा के साथ कांग्रेस भी खड़ी नजर आई और राजग सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्र शेखर की
विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया। इसी सरकारी बंगले में चन्द्र शेखर वर्ष 1967 से रहते आ रहे हैं जिनके निधन के बाद उनके सांसद पुत्र नीरज शेखर इस बंगले में रह रहे थे। इसलिए विपक्ष का तर्क है कि ऐसे नीरज से उनका आधिकारिक आवास खाली नहीं कराया जा सकता, जिसे स्व. चन्द्र शेखर की विरासत के रूप में देखा जा रहा है, जिसे बदले की भावना से कार्यवाही करके राजग सरकार खत्म करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले इसी प्रकार 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले को भी चौधरी अजित
सिंह से खाली कराया गया, जहां 1965 से पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के बाद अजित सिंह रहने लगे थे। 12 तुगलक रोड को स्मारक बनाने की मांग को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ है। फिलहाल तीन साउथ एवेन्यू लेन वाला बंगला भाजपा सांसद बीएस येद्दयुरप्पा को आवंटित किया जा चुका है।
-------
‘‘राज्यसभा सदस्य नीरज ने कहा कि यह बंगला उनके पिता को आवंटित किया गया था, तभी से वह इस बंगले में रह रहे हैं। उनके पिता इस बंगले में 40 साल रहे। बंगले से मेरा भावनात्मक लगाव है, इसलिए वह सरकार से आग्रह करते हैं कि मुझे यहां रहने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके समक्ष उठाएंगे।’’
-नीरज शेखर, सदस्य राज्यसभा
--------
‘‘तीन साउथ एवेन्यू लेन का बंगला किसी अन्य को आबंटित किया जा चुका है और और उच्चतम न्यायालय के दिशानिदेर्शों और नियमों के तहत आवास को खाली कराने की एक प्रक्रिया के तहत नोटिस दिया गया है। फिर भी जो नियमों के अनुसार होगा उसके तहत कार्यवाही कराकर सरकार इस मुद्दे का समुचित हल निकालेगी।’’

-मुख्तार अब्बास नकवी, संसदीय कार्य राज्यमंत्री 


02Dec-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें