सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

मंडे स्पेशल: कोरोना से उबरने लगा बाजार] त्यौहारों पर गुलजार बाजार से व्यापारी गदगद

नवरात्र व करवाचौथ के बाद धनतेरस व दिवाली पर बरसेगा पैसा 
ओ.पी. पाल.रोहतक। 
 इस बार दिवाली सीजन को लेकर खासा उत्साह है। बाजार में पैसे आने लगे हैं। दीवाली पर ज्वैलर्स मार्केट बेहतर है। रेडिमेड गारमेंट का प्रदेश में जबरदस्त क्रेज है। कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रहे बाजार को त्यौहारी सीजन ने मालामाल कर दिया है। व्यापारियों को उम्मीद है कि महामारी से छाई मंदी अब खत्म हो जाएगी, बाजार में जमकर पैसा बरसेगा। नवरात्रों और करवाचौथ पर जिस तरह की ग्राहकी हुई, उससे लगता है कि धनतेरस और दिवाली पर बाजार की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। व्यापारियों ने इसके लिए तैयार भी शुरू कर दी है। मंदी को देखते हुए व्यापारियों ने माल कम मंगवाया था, लेकिन जिस तरह से लोग बाजार में उमड़े और खरीददारी की, उससे बाद अब व्यापारियों ने भी नए सिरे से तैयारी कर ली है। व्यापारी इस पीक सीजन को भुनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। शहर की ट्रांसपोर्ट कंपनियों में सामान से भरे ट्रक आ रहे हैं और बाजार में व्यापारियों के यहां उतर रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए जगह-जगह स्टॉल लग गए है, सेल के बैनर टंगे हैं। कपड़े, जूते, आभूषण, ऑटो मोबाइल और साजसज्जा की दुकानों में जमकर खरीददारी हो रही है। यहां तक कि प्रॉपर्टी व्यवसाय भी गुलजार है। 
--------- 
पिछले साल की तरह इस साल भी पिछले छह माह में आर्थिक मंदी, कोरोना संकट की मार और फिर पितृपक्ष पर नई खरीदारी पर रोक का दौर गुजरते ही नवरात्र, दहशरा और करवाचौथ पर हरियाणा के बाजारों में जिस तरह से रौनक शुरू हुई। उससे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में अब धनतेरस, दीवाली, छठ आदि के अलावा ब्याह शादी के सीजन के मद्देनजर भी बाजार में बढ़ती महंगाई के बावजूद खरीदारों की संख्या में इजाफा होगा। प्रदेशभर के जिलों, कस्बो और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारो में सजावट शुरू हो गई है, जो दीवाली के रंग को चोखा बनाने के संकेत हैं। बाजारों में खरीदारी के बढ़ते उत्साह मे कपड़े, ज्वैलरी, घरेलू सामान, सजावटी सामान की खरीदारी पर ग्राहक फोक्स किए हुए हैं। प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम एलइडी टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, वाशिंग मशीन, टोस्टर आदि की खरीददारी के लिए ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। बढ़ते कारोबारी बाजार में दीवाली के लिए धनतेरस से वाहनों की खरीद में तेजी आने की उम्मीद बढ़ी है। ऑटो मोबाइल के साथ ही रीयल एस्टेट के कारोबार भी बढ़ने लगे हैं। कोरोना काल में मंदी का दंश झेल रहे हर क्षेत्र के कारोबारियों को अब लगने लगा है कि अब वे आर्थिक मंदी से बाहर आ जाएंगे। मसलन कोरोना संकट की मार झेल रहे दुकानदारों ने इस बार त्योहारों पर बढ़ते बाजार से अपना घाटा पूरा करने के पूरी तैयारी कर रहे हैं। 
-------------------------- 
175 करोड़ का आभूषण 
प्रदेश में सामान्य दिनों में प्रदेश में सोने-चांदी का कारोबार प्रतिमाह करीब 175 करोड़ रुपये का होता था, जो कोरोना काल के दौरान मंदी के दौर में चला गया था, लेकिन इस साल बाजारों में बढ़ी नवरात्र शुरू होने के बाद से त्यौहारी और शादी के सीजन में बाजारों में बढ़ी रौनक से अब ज्वेलरी कारोबार में करीब 80 प्रतिशत वापसी कर चुका है, जिसके दीवाली तक अपने शतप्रतिशत कारोबार में वापस लौटने की उम्मीद की जा रही है। 
700 करोड़ के मोबाइल, टीवी 
प्रदेश में करीब 700 करोड़ रुपये सालाना मोबाइल, लैपटॉप व गैजेट्स के कारोबार कोरोना में मंदी के दौर से उबरकर 60 फीसदी रिकीवर हो चुका है। इसी प्रकार ऑटो मोबाइल कारोबार भी अपनी 75 प्रतिशत वापसी कर चुका है, जिसके कारोबार में दीवाली तक और भी वापसी करने की उम्मीद है। 
250 करोड़ का फर्नीचर 
प्रदेश में प्लाईवुड उद्योग की करीब 60 फीसदी फैक्ट्रियां पटरी पर आ चुकी हैं, लेकिन सामान्य दिनों में प्रतिमाह करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार होता था। अभी यह उद्योग केवल 40 से 50 प्रतिशत तक वापसी कर सका है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा अब फर्नीचर में 20 फीसदी तक महंगाई बढ़ गई है। इस महंगाई के बावजूज ब्रांडेड से लेकर फुटकर में फर्नीचर बनाने वालों को बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिल रहे हैं। 
30 हजार करोड़ का कपड़ा 
प्रदेश में टैक्सटाइल कारोबार यानि कपड़ा उद्योग में पानीपत अग्रणी है, जबकि हिसार, भिवानी, फरीदाबाद व रोहतक में भी कपड़ा उद्योग होता है। प्रदेश में कोरोनाकाल से पहले 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार था, जिसमें अब मंदी से निजात पाकर 65 से 75 प्रतिशत तक वापसी की है। जबकि फुटवियर में 75 प्रतिशत के अलावा रीयल एस्टेट की बात करें तो बिल्डिंग मेटेरियल में 75 प्रतिशत ग्राहकी लौटी है। जिसके गुलजार होते बाजार में और भी बढ़ने की उम्मीद कारोबारी कर रहे हैं। 
ऑटो मोबाइल 945 मिलियन डॉलर 
हरियाणा में ऑटोमोबाइल और ऑटो स्पेयर पार्ट कारोबार में सामान्य दिनों में 945 मिलियन यूएस डॉलर का सालाना कारोबार होता रहा है, लेकिन कोरोनाकाल में आई मंदी से प्रदेश की ही नहीं, देश की अर्थव्यस्था प्रभावित हुई। अब इस उद्योग ने करीब 75 प्रतिशत वापसी कर ली है, जिसके त्योहारी और शादी सीजन में बढ़ने की उम्मीद है।
------------------------ 
खूब हुई करवाचौथ पर खरीद 
नवरात्र और दशहरा के बाद करवाचौथ के पर्व पर बाजारों में कपड़े, गहने, शृंगार और अन्य सामान की खरीदारी के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे पर फिर स रौनक फिर से लौट आई है। अपना करवाचौथ के लिए बाजारों में चूड़ियों, सूट, साड़ी, ज्वेलरी, मेहंदी, पूजा की थाली सहित सौंदर्य प्रसाधन की महिलाएं जमकर खरीददारी करती देखी गई। दुकानदारों के अनुसार प्रदेश में करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में चूड़ियां व चूड़ा खरीदने को लेकर भी खासा उत्साह रहा है। खासतौर से राजस्थान के जयपुर से चूड़ा व चूड़ियों के साथ आने वाले कड़ों के आकर्षक नए डिजाइन खूब पसंद किए गये। वहीं ब्यूटी पार्लर व मेहंदी लगाने वालों के पास एडवांस बुकिंग से उनके कारोबार में भी बाहर आती नजर आई। दुकानदार भी बेहद खुश नजर आते दुकानदार भी मान रहे हैं कि कोरोना से हुई मंदी से अब बाजार उबरने लगे हैं। मसलन इस त्योहारी और शादी के सीजन में कारोबार 50 प्रतिशत बढ़ रहा है। 
ऑनलाइन शॉपिंग बड़ी चुनौती 
त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ ही बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई है। मार्च 2020 में हुए लॉकडाउन के बाद दुकानदारों ने लंबे समय तक मंदी का सामना किया है। उस हिसाब से दुकानदारों के अब अच्छे दिन आए हैं। ग्राहक खरीदारी के लिए आ रहे हैं। दूसरी ओर व्यापारियों के सामने कई चुनौतियां अभी भी है, जिसमें ऑनलाइन खरीददारी के तेजी से बढ़ता कारोबार बाजारों में ग्राहकों की संख्या को प्रभावित कर रहा है। दुकानदारों की माने तो ऑनलाइन शॉपिंग अब गृहिणियों के लिए भी कारोबार बन चुका है। सबसे बड़ी समस्या है कि ऑनलाइन बाजार छूट और कैशबैक जैसे रोज नए-नए ऑफर से लुभाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। हालांकि बाजारों में ग्रामीण क्षेत्रों के खरीददार ऑनलाइन शॉपिंग पर एक तो विश्वास नहीं करते, दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की समस्या उन्हें बाजारों में जाने के लिए मजबूर कर रही है। 
व्यापारियों व ग्राहकों पर पैनी नजर 
प्रदेश में त्योहारी सीजन पर भले ही बाजार गुलजार हो रहे हों, लेकिन कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए प्रशासन की पैनी नजर है, जिसमें जिला प्रशासन दुकानदारों और ग्राहकों से कोरोना बचाव के लिए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि दुकानदार भी ग्राहकों से अपील कर बाजार में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को सरकार से जारी कोविड-19 का पालन करने पर जोर दे रहे हैं। 
25Oct-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें