सोमवार, 3 जून 2024

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों के स्वागत को तैयार संसद

सांसदों को पंजीकरण कराने के लिए मिलेगी डिजिटल डेस्क 
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर स्थापित की गई गाइड पोस्ट 
नवनिर्वाचित सांसदों के अस्थायी आवासीय सुविधा का खाका तैयार 
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही लोकसभा सचिवालय ने नवनिर्वाचित सांसदों के स्वागत और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में हर संभव सुविधाएं देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। सांसदों के स्वागत और उनके निर्बाध पंजीकरण, अस्थायी आवासीय, चिकत्सा व्यवस्थाओं के अलावा उनके लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर गाइड पोस्ट स्थापित की गई हैं। लोकसभा सचिवालय के प्रवक्ता के अनुसार अठारहवीं लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसदों के पंजीकरण के साथ उन्हें सभी संभव सहायता और सुविधाएं देने के लिए तैयार किये गये आउटरीच प्लान के तहत संसदीय क्षेत्रों के अनुसार नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी संसद भवन पहुंचने वाले नवनिर्वाचित सांसदों से संपर्क करके उनका मार्गदर्शन करने के साथ उनका स्वागत करंगे, जहां नवनिर्वाचित सदस्यों का पंजीकरण ऑनलाइन एकीकृत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाएगा। इस एकीकृत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में न केवल सांसद के बायो प्रोफाइल डेटा की प्रविष्टि की जाएगी, बल्कि इसमें प्रविष्ट की गई फेशियल और बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर पहचान पत्र जारी करने के साथ ही लोक सभा सदस्यों और उनकी पत्नी/पति को सीजीएचएस कार्ड जारी किए जाने की व्यवस्था भी की गई है। मसलन इस बार सांसदों सुविधा और सुगमता के लिए पंजीकरण, नामांकन, अस्थायी आवास, चिकित्सा और कई अन्य मामलों से संबंधित सभी औपचारिकताओं को ऑनलाइन आधार पर पूरा करने का प्रस्ताव है। 
संसदीय सौध में मंगलवार से शुरु होगा पंजीकरण 
लोकसभा सचिवालय के प्रवक्ता के अनुसार इस बार 04 जून को दोपहर 2 बजे से पंजीकरण शुरू करने की व्यवस्था की है और यह प्रक्रिया 5 से 14 जून 2024 को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। पंजीकरण के लिए संसदीय सौध में बैंक्वेट हॉल और प्राइवेट डाइनिंग रूम (पीडीआर) में 10-10 कंप्यूटरों के साथ कुल 20 डिजिटल पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। ये काउंटर एंड-टू-एंड पंजीकरण प्रक्रिया के लिए स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर डबल साइडेड स्क्रीन वाला डेस्कटॉप, प्रिंटर कम स्कैनर, बायोमेट्रिक और हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए एक टैब लगा हुआ है। फोटो खींचने और फेशियल रिकोगनिशन के लिए अलग-अलग काउंटर हैं। वहीं नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए एसबीआई बैंक खाता खोलने, स्थायी पहचान पत्र, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड जारी करने की व्यवस्था भी की गई है। पंजीकरण काउंटरों पर तैनाती प्रशिक्षित 70 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। 
चुनाव नतीजों पर नजर रखेगी एक टीम 
चुनाव परिणामों की घोषणा के दिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नजर रखने और सफल उम्मीदवारों के संपर्क विवरण तुरंत दर्ज करने के लिए एक टीम गठित की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि निर्वाचित उम्मीदवार नया सांसद है या फिर पुनःनिर्वाचित सांसद है। इसी आधार पर संपर्क अधिकाकारी विशेष रुप से नवनिर्वाचित सदस्यों से शीघ्र संपर्क करंगे, ताकि उन्हें आवश्यक दस्तावेजों लाने के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सके। 
यह होगी अस्थायी आवास के इंतजाम 
लोकसभा चुनाव में 18वीं लोकसभा के लिए ऐसे नवनिर्वाचित सदस्यों जिनके पास दिल्ली या नई दिल्ली में पहले से सरकारी आवास नहीं है, को वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी, हॉस्टल या विभिन्न राजयों भवनों और अतिथि गृहों में तब तक अस्थायी आवास आवंटित किया जाएगा, जब तक उन्हें लोक सभा की आवासीय समिति द्वारा नियमित आवास प्रदान नहीं किया जाता। इस बार सदस्यों को अस्थायी आवास के आवंटन के लिए सॉफ्टवेयर आधारित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली लागू की गई है। नवनिर्वाचित सदस्यों को अस्थायी आवास आवंटित करने या इसमें बदलाव करने के लिए संसद भवन परिसर में एक आवास डेस्क भी 24X7 सुविधा उपलब्ध कराएगी। 
एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर गाइड पोस्ट 
लोकसभा सचिवालय के अनुसार 4 जून से 9 जून 2024 तक देशभर से अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नई दिल्ली आने वाले नव-निर्वाचित सांसदों के स्वागत के लिए जहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यवस्था की गई है। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी स्वागत केंद्र के रूप में 'गाइड पोस्ट' स्थापित किये गये हैं, जहां लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो उनका संसद भवन परिसर, राज्य भवन या अतिथि गृहों तक ले जाने के लिए हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर गाइड पोस्ट चार जून की शाम 06.00 बजे से रात 11.00 बजे तक और 05 जून से 09 जून सुबह 05.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक और दोपहर 02.00 बजे से रात 11.00 बजे तक (दो शिफ्टों में) काम करेंगी। 
चिकित्सा व्यवस्था 
नवनिर्वाचित सदस्यों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीजीएचएस चिकित्सा पोस्ट नॉर्थ एवेन्यू और साउथ एवेन्यू में और टेलीग्राफ लेन में वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी और उसके हॉस्टल के पास 24X7 आधार पर काम करेंगी, जहां एम्बुलेंस सेवाएं भी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी। 
03JUne-2024

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें