शनिवार, 23 नवंबर 2013

पांच साल में विधायकों की संपत्ति पांच गुणा बढ़ी!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
कांग्रेसी विधायकों की संपत्ति में इजाफा, तो भाजपा विधायकों की संपत्ति घटी
ओ.पी.पाल

आगामी 25 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में अकेले भाजपा, कांग्रेस और बसपा के ही 51 प्रतिशत करोड़पतियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिनमें फिर से चुनाव मैदान में उतरे 141 विधायकों की औसत संपत्ति में पिछले पांच साल में पांच गुणा इजाफा हुआ है।
राज्य की 230 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किये गये 2583 प्रत्याशियों के शपथ पत्र में 686 प्रत्याशी अकेले भाजपा, कांग्रेस और बसपा के ही हैं, जिनमें से 350 यानि 51 प्रतिशत करोड़पतियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। इन शपथपत्रों का विश्लेषण करने वाली गैर सरकार संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और इलेक्शन वॉच ने खुलासा किया है इन प्रत्याशियों में 141 प्रत्याशी ऐसे हैं जो फिर से चुनावी जंग में उतरे हुए हैं। इन 141 विधायकों की पिछले 2008 के चुनाव में औसत संपत्ति 1.70 करोड़ रुपये थी, जो अब शपथ पत्रों के अनुसार 4.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5.81 करोड़ रुपये यानि 242 प्रतिशत हो गई है। इन प्रत्याशियों में भाजपा के 86, कांग्रेस के 49 तथा बसपा के छह विधायक फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
संपत्ति बढ़ाने में कांगे्रसी अव्वल
फिर से चुनाव मैदान में आए इन विधायकों में सर्वाधिक 87.15 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़कर 121.32 करोड़ रुपये विजयराघव गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी संजय पाठक की हुई है जिसने पिछले चुनाव में 34.17 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी। दूसरे पायदान पर भी संपत्ति बढ़ाने वाले कांग्रेस के ही पिच्चौर विधानसभा के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू हैं जिनकी संपत्ति में पांच साल पहले 11.48 करोड़ से बढ़कर 60.72 करोड़ रुपये हो गई है। संपत्ति में इजाफा करने वालों में तीसरे स्थान पर भी कांग्रेस के देपालपुर सीट से प्रत्याशी एवं विधायक सत्यनारायण पटेल ही हैं जिनकी संपत्ति में 40.95 करोड़ बढ़कर पिछले पांच साल में 70.96 करोड़ हो गई है।
इन विधायकों की संपत्ति में कमी
मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए चार भाजपा के चार प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनकी पिछले पांच साल में संपत्ति घटी हैं। इनमें अतेर विधानसभा से फिर से चुनाव लड़ रहे विधायक अरविंद भदोरिया की संपत्ति 1.45 करोड़ से घटकर 74.26 लाख ही रह गई है। इसी प्रकार हाटपिपलिया सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी की संपत्ति में दस प्रतिशत कमी आई, जिनके पास इन पांच सालों में 40.94 लाख रुपये से घटकर 36.82 लाख रुपये की संपत्ति ही रह गई है। जबकि खरगौन सीट से बालकृष्ण पाटिदार की 3.84 करोड़ रुपये की संपत्ति में नौ प्रतिशत की गिरावट के बाद 3.51 करोड़ की संपत्ति रह गई है। चौथे स्थान पर संपत्ति में कमी दर्शाने वाले चित्रांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे विधायक जगन्नाथ सिंह ने 2008 की 68.12 लाख रुपये की संपत्ति में आठ प्रतिशत की कमी के साथ 62.56 लाख रुपये की संपत्ति की घोषण अपने शपथ पत्र में की है।
धनकुबेरों में भाजपा प्रत्याशियों की भरमार
मौजूदा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और बसपा के 350 करोड़पति प्रत्याशियों में सर्वाधिक 160 प्रत्याशी भाजपा के हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस ने 150 करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बसपा ने भी 40 करोड़पतियों पर अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाई है। भाजपा के 229 प्रत्याशियों में औसतन एक उम्मीदार की संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि कांग्रेस के 228 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 5.33 करोड़ प्रति उम्मीदवार है तो बसपा के 226 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 76.62 लाख रुपये का आकलन किया गया है।
22Nov-2013

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें