एक पूर्व मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री और फिल्म-संगीत जगत के दिग्गज भी सियासी मैदान में उतरे
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों के लिए कल शनिवार एक जून को मतदान कराया जाएगा। इस चरण में 95 महिलाओं समेत 904 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट के पांच मंत्रियों के अलावा एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक उप मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। वहीं फिल्म-संगीत की हस्तियों के अलावा पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत अनेक राजनैतिक दिग्गजों के सियासी भविष्य का फैसला करने के लिए कुल 10 करोड़, 06 लाख 53 हजार 884 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे।
देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए इस चुनावी के महासंग्राम में अब तक पहले छह चरणों में 486 सीटो पर मतदान हो चुका है, जिसमें 705 महिलाओं और दो थर्डजेंडर समेत 7459 प्रत्याशियों की सियासी तकदीर ईवीएम में कैद हो चुकी हैं, जबकि गुजरात की सूरत सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। कल 01 जून शनिवार को 57 लोकसभा सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। इस अंतिम चरण में शनिवार को 57 सीटों पर होने वाले चुनाव में 904 प्रत्याशियों के लिए 10,06,53,884 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर वोटिंग करेंगे। इस चरण में पंजाब की 13 सीटों पर सबसे ज्यादा 328 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि जबकि लोकसभा सीट के हिसाब से देखा जाए तो पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 43 और हिमाचल प्रदेश की शिमला सीट पर सबसे कम छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में ओडिशा की की 6 लोकसभा सीटों के साथ उनके दायरे में आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान कराया जाएगा। वहीं हिमाचल प्रदेश की पांच सीटों पर उपचुनाव होगा।
इन केंद्रीय मंत्रियों व पूर्व मुख्यमंत्रियों की दांव पर प्रतिष्ठा
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही यूपी की ही चंदौली सीट पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडये, महाराजगंज सीट पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, मिर्जापुर से केंद्रीय वाणिज्य व उद्यम राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, बिहार की आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह तथा हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग की भी इस चुनावी जंग में प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं पंजाब की जालंधर सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा गुरदासपुर सीट से पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह रंधावा की कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में सियासी साख का इम्तिहान होगा।
इन दिग्गजों की दांव पर साख
लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव में जिन सियासी दिग्गजों ने भी अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर लगा रखा है, उनमें बिहार की पटना साहिब सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल व राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती, काराकाट सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह व फिल्मी कलाकार पवन कुमार चुनाव मैदान में हैं। चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में पूर्व मंत्री मनीष तिवारी, पंजाब की बठिंडा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल, पटियाल से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी परणीत कौर, हिमाचल की कांगड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, ओडिशा की बालासोर सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सिंह सारंगी, बलिया से भाजपा के नीरज शेखर, पश्चिम बंगाल की दमदम सीट से तृणमूल प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सौगात राय, कोलकाता उत्तर सीट तृणमूल के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय और डायमंड हार्बर सीट से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी सियासी प्रतिष्ठा के लिए चुनाव मैदान में हैं।
बसपा ने उतारे सर्वाधिक प्रत्याशी
लोकसभा के इस अंतिम दौर के चुनाव में 57 सीटों पर प्रमुख राजनैतिक दलों में सबसे ज्यादा 56 प्रत्याशी बसपा ने उतारे हैं। जबकि भाजपा के 51, कांग्रेस के 31, सपा के 9, तृणमूल कांग्रेस के 9, बीजद के 6, आप व शिअद के 13-13, राजद, झामुमो, आरपीआई व सीपीआई(एमएल) के3-3, जदयू, अपना दल के 2, सीपीआईएम के 8, सीपीआई के 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि अन्य दलों के अलावा 375 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
ये मौजूदा सियासी गणित
लोकसभा के सातवें चरण की जिन 57 सीटों पर मतदान होना है, उनमें साल 2019 के चुनाव में राजग ने सबसे ज्यादा 32 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें 25 सीटें भाजपा जीती थी, जिसमें जदयू की तीन अपना दल (एस) और शिरोमणि अकाली दल ने 2-2 दो सीटें शामिल थी। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 9, कांग्रेस ने 8, बीजद ने 2, आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की थी। भाजपा की सबसे ज्यादा सीटें यूपी की 13 सीटों में भाजपा को 9 सीटों और दो उसके सहयोगी अपना दल को मिली थी। जबकि दो सीटों पर बसपा ने जीत दर्ज की थी।
अंतिम दौर में दागियों पर खेला दांव
लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में भी राजनीतिक दलों ने दागियों से कोई परहेज नहीं किया, जिसका नतीजा है कि एक जून को चुनाव मैदान में 199 प्रत्याशी आपराधिक छवि के होंगे। इनमें प्रमुख राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा 23 को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि बसपा के 13, कांग्रेस के 12, तृणमूल व सपा के 9-9, शिअद के 8, आम आदमी पार्टी व सीपीआई(एम) के 5-5, राजद व सीपीआई(एमएल) के 3-3, बीजद व सीपीआई के 2-2, झामुमो अपना दल, सीपीआई(एम) और आरपीआई 1-1 प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। हालांकि सबसे ज्यादा 55 निर्दलीय प्रत्याशी भी दागियों की फेहरिस्त में शामिल है।
करोड़पतियों पर भी खेला दांव
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सियासी दलों ने ज्यादातर करोड़पतियों को प्रत्याशी बनाया है। इस चरण में 299 करोड़पति प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 44 प्रत्याशी भाजपा के हैं। जबकि कांग्रेस के 30, बसपा के 22, आप और शिअद के सभी 13-13, सपा के 9, तृणमूल के 8, बीजद के सभी 6, सीपीआई जेजेपी के 10 में 9, इनेलों के सभी 7, बीजद के सभी 6, आप के 5 में 4, जदयू के सभी चार, राजद के सभी चार, सीपीआई(एम) के 4, राजद व झामुमों के 3-3, जदयू, अपना दल(सोनेलाल) व अपना दल(कमेरावादी) के सभी 2-2 प्रत्याशी धनकुबेर प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं। वहीं इस चरण में 375 निर्दलीयों में से 80 करोड़पति प्रत्याशियों में शामिल हैं। सबसे अमीर प्रत्याशियों में 198 करोड़ की संपत्ति के साथ पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर हैं। जबकि ओडिशा की जगतसिंहपुर सीट से उत्कल समाज के प्रत्याशी भानुमति दास 1500 रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब प्रत्याशी दर्ज किया गया है।
------
सातवें चरण में कितनी सीट, प्रत्याशी व मतदाता
राज्य सीट प्रत्याशी दागी करोड़पति मतदाता
बिहार 8 134 30 50 1,62,04,594
चंडीगढ़ 1 19 3 9 6,59,805
हिमाचल प्रदेश 4 37 7 23 56,45,579
झारखंड 3 52 10 9 53,23,886
ओडिशा 6 66 15 20 99,61,057
पंजाब 13 328 69 102 2,14,61,741
उत्तर प्रदेश 13 144 36 55 2,50,56,877
पश्चिम बंगाल 9 124 29 31 1,63,40,345
-----------------------------------------------------------
कुल 57 904 199 299 10,06,53,884
-----------------------------------------------------------
किस राज्य में कौन सीट पर होगा चुनाव
बिहार: नालन्दा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला।
झारखंड : राजमहल, दुमका और गोड्डा।
ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर लोकसभा के साथ में 42 विधानसभा सीट।
पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर,खडुर साहिब,जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा, संगरुर, पटियाला।
उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉर्बट्सगंज।
पश्चिम बंगाल: दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर।
31May-2024
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें