कांग्रेस ने हार की हैट्रिक बना चुके अजय राय पर एक बार फिर खेला दांव
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट के लिए सातवें और अंतिम चरण में एक जून को होने वाले चुनाव पर सभी की नजरें लगी होंगी। इस सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में है, जिसकी वजह से इसे ज्यादा ही हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट के रुप में देखा जा रहा है। एक सीट ही से तीन बार चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरु और इंदिरागांधी के बाद नरेन्द्र मोदी ऐसे तीसरे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने एक ही सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में है। वाराणसी सीट पर नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है, जो इस सीट पर पराजित होने की हैट्रिक बना चुके हैं, तो पीएम नरेन्द्र मोदी इस बार के चुनाव में जीत की हैट्रिक पर हैं। खास बात ये भी है कि वाराणसी सीट पर अभी तक हुए चुनाव में सपा व बसपा जीत का स्वाद नहीं चख पाई है।
लोकसभा चुनाव के इस अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सीट के दायरे में पांच विधानसभाएं रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल है और इन सभी सीटों पर राजग के विधायक काबिज है, जिसमें चार पर भाजपा और रोहनिया सीट पर अपना दल(सोनेलाल) का विधायक है। वाराणसी लोकसभा से सीट से तीसरी बार चुनावी जंग में उतरे पीएम नरेन्द्र मोदी को इस बार रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए भाजपा ने यहां कई स्तरीय चुनाव रणनीति बनाकर उनकी जीत की हैट्रिक सुनिश्चत करने का लक्ष्य साधा गया है। वहीं इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस के दिग्गज यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मोदी को चुनौती देने के लिए बसपा ने भी अतहर जमाल लारी, सपा छोडकर अपना दल(के) प्रत्याशी बने गगन यादव, और युग तुलसी पार्टी के शिवकुमार के अलावा दिनेश कुमार यादव व संजय तिवारी निर्दलीय रुप से चुनावी जंग में हैं।
वाराणसी का सियासी सफर
वाराणसी लोकसभा सीट पर अभी तक हुए 17 लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को 7-7 बार जीत हासिल हुई है, जबकि जनता पार्टी, जनता दल और सीपीआई(एम) का प्रत्याशी एक-एक बार जीतकर लोकसभा पहुंचा है। आजादी के बाद पहले तीन चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के रघुनाथ सिंह ने जीत हासिल की, लेकिन 1967 के चुनाव में यहां सीपीआई(एम) के सत्यनारायण सिंह ने जीत का स्वाद चखा, लेकिन 1971 के चुनाव में यहां फिर से कांग्रेस के राजाराम शास्त्री निर्वाचित हुए। आपातकाल के बाद देश में चली कांग्रेस विरोधी लहर में यहां 1977 का चुनाव जनता पार्टी के प्रत्याशी के रुप में चन्द्रशेखर ने जीत हासिल की, तो 1980 के चुनाव में कमलापति त्रिपाठी और 1984 में श्यामलाल यादव ने कांग्रेस को जीत दिलाई। साल 1989 का चुनाव यहां जनता दल के अनिल शास्त्री ने जीता। लेकिन 2004 के चुनाव में कांग्रेस की जीत को छोड़ दें, तो 1991 के बाद अभी तक सात बार यहां भाजपा प्रत्याशियों ने भगवा लहराया है। इसमें लगातार तीन चुनाव जीतकर भाजपा के शंकर प्रसाद जायसवाल ने हैट्रिक भी बनाई है। जबकि एक-एक बार श्रीचंद दीक्षित और मुरली मनोहर जोशी ने भाजपा को जीत दिलाई है। इसके बाद वाराणसी को भाजपा के सियासी किले का नरेन्द्र मोदी ने लगातार दो जीत दर्ज मजबूत किया है। इस बार पीएम मोदी तीसरी बार इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनावी जंग में हैं।
भाजपा का लगातार बढ़ा वोट शेयर ग्राफ
यूपी की वाराणसी सीट पर यदि साल 2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो यहां भाजपा के डा. मुरली मनोहर जोशी 30.52 फीसदी वोट लेकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद साल 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रुप में नरेन्द्र मोदी इस सीट से 56.37 फीसदी वोट लेकर निर्वाचित हुए, जो 2009 के चुनाव में मिले वोट शेयर से 25.85 फीसदी ज्यादा था। पिछले चुनाव में पीएम मोदी वाराणसी सीट से दूसरी बार 63.62 फीसदी वोट लेकर चुनाव जीते।
केजरीवाल ने भी दी थी चुनौती
लोकसभा के साल 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रुप में नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तो यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी चुनौती देने के लिए पूरी ताकत झोंकी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। जबकि कांग्रेस ने अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा था, जो तीसरे स्थान पर रहे। अजय राय 2009 के चुनाव में भी सपा प्रत्याशी के रुप में तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि साल 2019 के चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फिर कांग्रेस ने अजय राय पर ही दांव खेला, लेकिन तीसरे स्थान से ऊपर जाना तो दूर की बात रही, बल्कि अपनी हारने की हैट्रिक जरूर पूरी कर ली। अब इस बार इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अजय राय को ही फिर से पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है।
मतदाताओं की संख्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में इस बार 19,62,948 मतदाता वोटिंग करेंगे, जिनमें 10,65,485 पुरुष, 8,97,328 महिला और 135थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। इस सीट पर 18-19 आयु वर्ग के 31,538 नए युवा मतदाता पहली बार मतदान प्रक्रिया के हिस्सेदार बनेंगे। इस सीट पर 25,984 मतदाता 80 साल या उससे अधिक है। इस लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान कराने के लिए 1909 मतदान स्थल बनाए गये हैं।
क्या है जातीय समीकरण
वाराणसी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा ओबीसी मतदाताओं में सबसे ज्यादा करीब दो लोख कुर्मी, जिनकी संख्या इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों रोहनिया और सेवापुरी में सबसे ज्यादा है। जबकि एक लाख से ज्यादा यादव, दो लाख से ज्यादा वैश्य, ब्राह्मण, कायस्थ आदि स्वर्ण जातियों के मतदाता हैं। वहीं करीब डेढ़ लाख भूमिहार के अलावा करीब एक लाख दलित और तीन लाख के आसपास मुस्लिम मतदाता भी हैं।
राय का एबीवीपी से कांग्रेस तक का सफर
पीएम मोदी को चुनौती देने सियासी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का असली सियासी सफर भाजपा से ही शुरु हुआ था, जो एबीवीपी की छात्र राजनाति के साथ आरएसएस से भी जुड़े रहे और 90 के दशक में श्रीराम मंदिर आंदोलन में भी हिस्सेदारी की। भाजपा से अजय राय तीन बार विधायक निर्वाचित हुए। साल 2009 में अजय राय ने भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की और वाराणसी से भाजपा के मुरली मनोहर जोशी को चुनौती देने के प्रयास में तीसरे स्थान पर रहे। खास बात है कि अजय राय अब तक इस सीट से तीन बार चुनाव लड़े और तीसरे स्थान से आगे नहीं बढ़ सके। इस बार वह चौथी बार चुनाव मैदान कौन से पायदान पर होंगे, यह चुनवी नतीजे बताएंगे।
विस वार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा पुरुष महिला थर्डजेंडर कुल मतदाता
रोहनिया 2,26,220 1,86,365 27 4,12,612
सेवापुरी 1,91,259 1,63,034 20 3,54,323
शहर उत्तरी 2,34,182 1,96,826 43 4,31,051
शहर दक्षिणी 1,70,068, 1,41,118 27 3,11,213
वाराणसी कैंट 2,43,746 2,09,985 18 4,53,749
----------------------------------------------------
कुल 10,65,485 8,97,328 135 1962948
----------------------------------------------------
30May-2024
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें