प्रदेश की दस सीटों पर 25 मई को वोटिंग करेंगे 1,98,23,168 मतदाता
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते पूरे देश में आदर्श आचार संहित लग गई है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को सात चरणों में कराने का ऐलान किया है। चुनाव के घोषित कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान कराया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के 1,98,23,168 मतदाता हिस्सेदारी करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में हरियाणा में इस बार 23 लाख से भी ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे। यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनावों का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। इस बार देशभर में जहां में 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर 97 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे, तो वहीं छठें चरण में 25 मई को हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। आयोग ने पूर्व सीएम मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई करनाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराने का ऐलान किया है।
हरियाणा में पहली बार 3.64 लाख नए मतदाता
हरियाणा के निवार्चन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक प्रदेश में 25 मई को लोकसभा की दस सीटों पर होने वाले मतदान में इस बार 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें 18 से 19 आयु वर्ग के 3,63,491 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इन नए मतदाताओं में 2,43,133 पुरुष और 1,20,339 महिला मतदाता शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 और 2024 के बीच हरियाणा की मतदाता सूची में 23 लाख से अधिक नए मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। इन मतदातओं के नाम गत 22 जनवरी 2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में शामिल किया गया है। नाम जोड़े गये हैं। यानी पिछले पांच साल में हरियाणा में 1,89,17,901 मतदाता थे। उसके हिसाब से इस दौरान 9,05,267 मतदातओं की संख्या बढ़ी है।
दस हजार से ज्यादा की उम्र का शतक पार
हरियाणा के निवार्चन अधिकारी के मुताबिक सूबे में 10 हजार से अधिक मतदाताओं की उम्र 100 से 120 साल के बीच है। हरियाणा में 100 से 109 आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या 10,759 है। जबकि 120 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 41 है, जिनमें 8 मतदाता गुरुग्राम में हैं।
17Mar-2024
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें