बेरोजगारी भत्ते के लिए उच्च शिक्षित बेरोजगारों में युवतियां सबसे आगे
सरकार की सक्षम युवा योजना में करीब तीन लाख बेरोजगारों ने कराया पंजीकरण
ओ.पी. पाल.रोहतक।
प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाओं को विस्तार दिया है। ऐसी ही योजनाओं में शिक्षित बेरोजगारों की आर्थिक मदद के लिए ‘हरियाणा सक्षम युवा योजना’ के तहत बेरोजगारी भत्ता योजना भी शुरू की है, जिसमें इंटरमिडिएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। प्रदेश में वैसे तो नौकरी के लिए रोजगार कार्यालयों में 6.21 लाख से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया है। लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत करीब तीन लाख शिक्षित बेरोजगारों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करने वालों में युवाओं से ज्यादा युवतियां हैं। जबकि इससे कहीं ज्यादा इंटरमिडिएट करने वाले बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
---
देश में बेरोजगारी की समस्या अछूती नहीं है। हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर चल रही सियासत भी किसी से छुपी नहीं है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में फिलहाल बेरोजगारी दर 29.4 प्रतिशत है, जो दिसंबर 2022 में सर्वोच्च 37.4 प्रतिशत थी। राज्य में बेरोजगारी की दर कम करने और शिक्षित युवा वर्ग को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। राज्य में इस समस्या से निपटने के लिए ‘हरियाणा सक्षम युवा योजना’ के तहत 21 से 35 साल तक के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना शुरू की, जिसके कारण इस दर में सुधार देखा गया। वहीं बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए अब तक हर जिले के रोजगार कार्यालयों में शिक्षित बेरोजगारों का पंजीकरण बढ़ रहा है। प्रदेश रोजगार विभाग के अनुसार इस योजना के लिए अब तक इंटरमिडिएट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले 484526 आवेदन कर चुके हैं, जिनमें इंटरमिडिएट के 272708, ग्रेज्युएट के 141720 तथा पोस्ट ग्रेज्युएट के 70098 बेरोजगारों के आवेदन शामिल हैं। इनमें से 396446 स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें इंटरमिडिएट 219530, ग्रेज्युएट 11009 तथा पोस्ट ग्रेज्युएट 58907 शामिल हैं। सरकार ने 2.86 लाख बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीकरण हो चुका है। खासबात ये है कि उच्च शिक्षा यानी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करने वालों में युवाओं से ज्यादा युवतियों ने पंजीकरण कराया है। प्रदेश में अब तक कराए गए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करीब एक लाख बेरोजगारों में जहां 41178 युवा हैं, तो करीब 59 हजार युवतियां शामिल हैं। जबकि 1.86 लाख इंटरमिडिएट करने वाले बेरोजगार शामिल हैं।
कैथल में सबसे ज्यादा बेरोजगार
इस योजना का लाभ लेने की गरज से पंजीकरण कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों में सबसे ज्यादा 37437 बेरोजगार कैथल जिले में है, जिनमें 20779 युवा और 16658 युवतियां शामिल हैं। इसके बाद जींद जिले में 14274 युवतियों समेत 33779 बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस मामले में 25760 बेरोजगारों के साथ हिसार तीसरे पायदान पर है, जहां 11380 युवतियों ने भी अपना पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा बेरोजगारी वाले जिलों में रोहतक में 25358, करनाल में 24631,यमुनानगर में 22493, भिवानी में 22237 पंजीकृत बेरोजगार सरकार की इस योजना का लाभ लेने में जुटे हैं। सबसे कम 318 गुरुग्राम और 338 फरीदाबाद जिले में बेरोजगार के रुप में पंजीकृत हैं।
नौ हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
हरियाणा सरकार पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को उनकी आर्थिक मदद करने के लिए हर माह शैक्षिक योग्यता के अनुसार बेरोजगारी भत्ता दे रही है। इसमें इंटरमिडिएट यानी 10+2 को 900 रुपये, ग्रेजुएट को 1500 तथा पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे रही है। सरकार ने प्रदेश में इस योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगारी भत्ता फार्म भरकर अपने जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है।
बेरोजगारी भत्ता योजना के मानदंड
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि सीधे उस बैंक अकाउंट में जायगा, जो बैंक अकाउंट नंबर आवेदन के समय फॉर्म पर डाला था उस अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसी भी प्रकार जैसे नौकरी या व्यवसाय द्वारा जुड़ा नहीं होना चाहिए। वहीं आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम होनी चाहिए। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की कम से कम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
हरियाणा सक्षम युवा योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगारी भत्ता फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है। इसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यताओ से जुडी मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर की प्रतिलिपि जमा कराना आवश्यक है।
रोजगार मेलो से भी मिलेगा रोजगार
सरकार ने प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रदेश के सभी युवक एवं युवतियां जिन्होंने 10वीं, 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम, डिप्लोमा, आदि जैसी शिक्षाएं ग्रहण करने वाले सभी युवक एवं युवतियों को रोजगार देने की योजना चलाई है। सरकार का मकसद है कि राज्य के सभी बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हरियाण रोजगार मेलों के माध्यम से प्राइवेट एवं निजी कंपनियों में रिक्त पदों पर नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। बहुत सी कंपनियां भी इस हरियाणा रोजगार मेला के लिए अपना पंजीकरण कराएंगे एवं अपनी कंपनी में उपलब्ध रिक्त पदों की जानकारी देंगी। बेरोजगार युवा जिनका चयन हरियाणा रोजगार मेला के तहत किया जाएगा, वह अपनी इच्छा के अनुसार नौकरी के लिए कंपनी का चयन कर सकते हैं।
कंपनियों के लिए भी निर्देश
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित हरियाणा रोज़गार मेला के अंतर्गत शामिल होने वाली सभी कंपनियों को अपने द्वारा निकाली गई सभी रिक्तियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होंगी। इसके अतिरिक्त कंपनी को रिक्तियों की संख्या, भर्ती की श्रेणी, विवरण और योग्यता आदि की भी सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी है। कंपनी द्वारा इन सभी जानकारियों को पोर्टल पर दर्ज किये जाने के पश्चात सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा ईमेल के ज़रिये रिक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
---
टेबल
रोजगार भत्ता के लिए स्वीकृत किये गये पंजीकरण
जिला बेरोजगार ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट 10+2
पु./म पु./म पु./म
अंबाला : 8172 673/ 1562 168/803 2500/2466
भिवानी : 22237 3849/3392 621/1385 8693/4297
चरखी दादरी: 3838 527/498 136/349 1619/709
फरीबादाबाद : 338 64/91 17/55 64/47
फतेहाबाद : 14465 1770/1663 365/811 6016/3840
गुरुग्राम : 318 45/54 21/64 75/59
हिसार : 25760 2783/3246 521/1234 11076/6900
झज्जर : 4853 724/701 184/661 1729/854
जींद : 33779 3331/3828 805/1625 15369/8821
कैथल : 37437 3643/4397 739/1911 16397/10350
करनाल : 24631 2176/4028 425/1791 9264/6947
कुरुक्षेत्र : 17066 1700/2446 413/1325 6439/4743
महेंद्रगढ़ : 9763 2784/1637 351/570 3478/943
नूंह : 2360 751/50 66/19 1367/107
पलवल: 2423 578/240 155/184 947/319
पंचकूला: 1799 168/446 41/227 371/546
पानीपत: 5408 785/955 205/748 1844/871
रेवाड़ी: 1055 163/209 172/175 196/140
रोहतक: 25358 2839/3593 621/1753 10443/6109
सिरसा: 14155 1665/1941 447/1083 5592/3427
सोनीपत: 7469 1188/1087 220/913 2641/1420
यमुनानगर:22493 1961/3576 318/1468 8389/6781
13Mar-2023
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें